Chhattisgarh News: हाथियों के आने की पूर्व सूचना देगा वन विभाग, दो मोबाइल एप तैयार, अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

जिले के लोग आए दिन हाथियों के उत्पात से परेशान लोगों को अब वन विभाग एक नई पहल करने जा रहा है। हाथियों के आने की सूचना

Chhattisgarh News: हाथियों के आने की पूर्व सूचना देगा वन विभाग, दो मोबाइल एप तैयार, अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

गरियाबंद। जिले के लोग आए दिन हाथियों के उत्पात से परेशान रहते हैं। अब वन विभाग एक नई पहल करने जा रहा है जिससे हाथियों के आने की सूचना पहले ही ग्रामीणों को दे दी जाएगी। वन विभाग दो मोबाइल एप तैयार करवा रहा है, इन मोबाइल एप के जरिए ग्रामीणों को हाथियों के आने की सूचना देगा। इन एपों का संचालन कैसे करना है इसके लिए वन अधिकारियों का प्रशिक्षण भी चला है।

अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

इस प्रशिक्षण में बताया गया है कि कैसे एनीमल ट्रेकिंग की जानी है। साथ ही सी.जी. एप्लीकेशन एवं ओ.डी.के. कलेक्ट एप्लीकेशन में ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन कैसे होगा इस संबंध में भी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी होने पर इस रिपोर्ट कैसे एप पर अपलोड की जानी है इसकी जानकारी भी प्रशिक्षण में दी गई है।

लोगों को एप होगा रजिस्ट्रेशन

हाथी प्रबंधन हेतु वनमण्डल स्तरीय (Elephant News) कार्यशाला के अवसर पर उप वनमण्डलाधिकारी मनोज चन्द्राकर ने कहा की जल्द से जल्द सभी हाथी के संभावित प्रभावित स्थानों के लोगों का रजिस्ट्रेशन इसमें प्रारंभ करें।

गांव के हर जागरूक नागरिक के साथ संरपच, सचिव, पंच, कोटवार, ग्राम पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य लोगों के नम्बर का रजिस्ट्रेशन करें ताकि हाथी दिखाई देने पर उन्हें आटोमेटेड कॉल तथा एस.एम.एस जा सके।

सालों पुरानी मांग हुई पूरी, मिडिल स्कूल का हाईस्कूल में उन्नयन

गरियाबंद। जिले में लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई। भूपेश सरकार ने ग्रामीणों की मांग पर मुहर लगा दी है। आदिवासी ब्लॉक मैनपुर में भूतबेड़ा मिडिल स्कूल का हाईस्कूल में उन्नयन कर दिया गया है। ग्रामीणों और बच्चों के लिए ये मौका किसी त्योहार से कम नहीं था। सभी के चेहरे खिले हुए थे।

अब बच्चों को नहीं होना पड़ेगा परेशान

महिला-पुरुष और बच्चे गाजे-बाजे के साथ स्कूल पहुंचे, जहां जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने फीता काटकर स्कूल का शुभारंभ किया। ये मांग 2011 से लगातार की जा रही थी। भूतबेड़ा से 5 किलोमीटर के बीच 6 मिडिल स्कूल हैं।

publive-image

बच्चों को हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए 15 से 20 किलोमीटर दूर शोभा जाना पड़ता था। ग्रामीण हाईस्कूल के लिए पदयात्रा तक निकाल चुके हैं। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने ग्रामीणों की मांग, सीएम भूपेश तक पहुंचाई थी।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: IMD ने इन जगहों पर जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Pitru Paksha 2023: आज से शुरू हो रहे हैं पितृपक्ष, आठ अक्टूबर की श्राद्ध जाएगी खाली, तो इस दिन कर पाएंगे श्राद्ध

Janna Jaruri Hai: आखिर क्यों टूथब्रश के लिए सुरक्षित नहीं हैं बाथरूम, जानिए इसकी वजह

भैंस की अनूठी नस्ल, जो एक दिन में देती है इतना दूध, आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान!

Viral News: कभी 5 रुपए में करता था गुजरा, आज यही नाई ROLLS-ROYCE जैसी कारों में चलता है

छग न्यूज, गरियाबंद न्यूज, हाथियों का उत्पात छग, वन विभाग गरियाबंद, एनीमल ट्रेकिंग, Chhag News, Gariaband News, Elephant Menace Chhag, Forest Department Gariaband, Animal Trekking,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article