सिंगापुर। Forbes List of Asia Power Businesswomen फोर्ब्स के नवंबर अंक में प्रकाशित 20 एशियाई महिला उद्यमियों की सूची में तीन भारतीयों को शामिल किया गया है। इस सूची में उन महिलाओं को शामिल किया गया, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुई अनिश्चितता के बीच अपने कारोबार को बढ़ाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
जानें लिस्ट में किनके नाम हुए शामिल
इस सूची में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन सोमा मंडल, एमक्योर फार्मा की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर और होनासा कंज्यूमर की सह-संस्थापक तथा मुख्य नवाचार अधिकारी गजल अलघ के नाम शामिल हैं। फोर्ब्स ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सूची में शामिल कुछ महिलाएं शिपिंग, रियल स्टेट और निर्माण जैसे क्षेत्रों में काम कर रही हैं, जबकि अन्य प्रौद्योगिकी, दवा और जिंस जैसे क्षेत्रों में नवाचार कर रही हैं। सूची में शामिल अन्य महिलाएं ऑस्ट्रेलिया, चीन, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान और थाईलैंड से हैं।
जानें इन तीन महिलाओं के बारे में
कौन हैं नमिता थापर
आपको बताते चलें कि, नमिता थापर एक भारतीय आंत्रप्रेन्योर हैं जो भारत की मल्टीनेशनल फार्मेसी कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर हैं. इसके अलावा ये फेमस टेलीविजन बिजनेस रियेलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 1’ की जज भी रही हैं. नमिता थापर कॉर्पोरेट जगत में एक बड़ी हस्ती हैं।
कौन हैं गजल अलघ
आपको बताते चलें कि, गजल अलघ एक भारतीय इंडस्ट्रिलिस्ट ,व्यवसायी और कॉर्पोरेट हैं. ये फेमस ब्यूटी ब्रांड मामाअर्थ (Mama Earth) की को-फाउंडर हैं. इन्होंने भी फेमस टेलीविजन बिजनेस रियेलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 1’ की जज के तौर पर अपना कौशल दिखाया है।
कौन हैं सोमा मंडल
आपको बताते चलें कि, सोमा मंडल स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की मौजूदा चेयरपर्सन हैं और उन्होंने 1 जनवरी, 2021 को अपना पदभार ग्रहण किया था. सोमा मंडल सेल की पहली महिला फंक्शनल डायरेक्टर होने के साथ ही पहली महिला चेयरपर्सन भी हैं।