हाइलाइट्स
-
भोपाल में पहली बार ट्रांसजेंडर्स का फैशन शो
-
ट्रांसजेंडर्स की गुरु सुरैया करेंगी रैंप वॉक
-
फैशन शो में वोट डालने की करेंगे अपील
Transgender Fashion Show: मध्यप्रदेश के भोपाल में पहली बार एक खास फैशन शो (Transgender Fashion Show) होने जा रहा है। इस फैशन शो में ट्रांसजेंडर्स रैम्प वॉक करेंगे।
इसके अलावा महिलाएं, बुजुर्ग, दिव्यांग, फर्स्ट वोटर मंच भी फैशन शो (Transgender Fashion Show) में शामिल होंगे।
इस शो में ट्रांसजेंडर के गुरु सुरैया नायक रेम्प वॉक करेंगी। इस फैशन शो (Transgender Fashion Show) में 10 ट्रांसजेंडर और 20 मॉडल रैंप पर वॉक करते हुए फैशन का जलवा बिखेरेंगे।
भोपाल में यहां होगा कार्यक्रम
बता दें कि भोपाल के 10 नंबर मार्केट स्थित राग भोपाली में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ये आज शाम 7 बजे से शुरू होगा। ये शो (Transgender Fashion Show) जिला प्रशासन ने आयोजित किया है।
शो में वोट डालने की करेंगे अपील
इस कार्यक्रम में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, स्वीप नोडल अधिकारी ऋतुराज सिंह मौजूद रहेंगे। बता दें कि ये फैशन शो चुनाव में सभी की भागीदारी के लिए किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को लेकर सहायक नोडल अधिकारी रितेश शर्मा ने बताया कि इस फैशन शो (Transgender Fashion Show) में महिलाओं के साथ साथ किन्नर समुदाय पहली बार भोपाल में सार्वजनिक मंच पर फैशन शो में शामिल हो रहा है।
ये संयुक्त फैशन शो (Transgender Fashion Show) समावेशी और सुगम मतदान का संदेश देगा। इस दौरान सभी समानता के संदेश के साथ लोगों से मतदान करने की अपील करेंगे।
दो दिनों तक चली रिहर्सल
बता दें कि गुरुवार को जिला निर्वाचन आयोग ने किन्नर सुरैया नायर को स्वीप आइकॉन बनाया गया था। इस फैशन शो (Transgender Fashion Show) के लिए गुरुवार और शुक्रवार को प्रैक्टिस भी की गई। इस दौरान स्वीप आइकॉन ने सुरैया ने 3 किलो वजनी सोने का हार पहनकर मतदाताओं से मतदान की अपील की।
ये भी पढ़ें: Power Cut in Bhopal: शिवाजी नगर, आकृति ईको सिटी में आज बिजली गुल रहेगी, राजधानी के 25 इलाकों में भी नहीं होगी सप्लाई