पहली बार इतनी बड़ी संख्या में जारी होंगी नीतियां, Mohan Cabinet की बैठक में लगेगी मुहर.?
18 फरवरी को होने वाली मोहन कैबिनेट की बैठक को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.. दरअसल इस मीटिंग में करीब 8 नीतियों पर मुहर लग सकती है.. इसमें एमएसएमई प्रमोशन, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), स्टार्टअप और स्वास्थ्य निवेश जैसी नीतियां शामिल है…आपको बता दें कि पिछली बैठक में में 7 मुख्य नीतियों और 10 उप-नीतियों को मंजूरी दी जा चुकी है.. इन सभी नीतियों को 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश आकर्षित करने के लिए पेश किया जाएगा… आपको बता दें कि यह पहली बार है जब मध्य प्रदेश सरकार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नीतियां जारी कर रही है…इन प्रस्तावों का मकसद निवेशकों के लिए व्यापार करने में आसानी यानी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुनिश्चित करना है.. दरअसल सरकार पहले से जारी नीतियों जैसे निवेश संवर्धन, एमएसएमई, ईवी, नवीकरणीय ऊर्जा और स्टार्टअप को संशोधित करने का प्लान बना रही है… सरकार इस बैठक में इंटीग्रेटेड टाउनशिप डेवलपमेंट नीति ला रही है.. इसके जरिए भू-स्वामी मिलकर टाउनशिप विकसित कर सकेंगे.. साथ ही नीती में ग्रीन बेल्ट जैसे प्रावधानों से भी छूट मिलेगी… एमएसएमई विकास: नीति के जरिए छोटे और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने का प्लान है…