75 साल में पहली बार किसी राज्य का बजट रोक , CM केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी , ‘‘कृपया दिल्ली का बजट न रोकें’’

75 साल में पहली बार किसी राज्य का बजट रोक , CM केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी , ‘‘कृपया दिल्ली का बजट न रोकें’’ For the first time in 75 years, the budget of any state was stopped, CM Kejriwal wrote a letter to PM Modi, "Please do not stop the budget of Delhi" sm

75 साल में पहली बार किसी राज्य का बजट रोक , CM केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी , ‘‘कृपया दिल्ली का बजट न रोकें’’

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली का बजट नहीं रोकने का अनुरोध किया। केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने पर रोक लगा दी है, जिसके बाद केजरीवाल ने यह पत्र लिखा है। एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में केजरीवाल ने सोमवार को केंद्र पर ‘‘सीधे-सीधे गुंडागर्दी’’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक सरकार के बजट पर रोक लगा दी गई है।

‘आप’ ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर साझा किया। केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि पर एक खबर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘ दिल्ली बहुत अच्छा कर रही है, दैनिक आधार पर सभी बाधाओं के बावजूद। कल्पना कीजिए कि अगर इस तरह की बाधाएं न हों और सभी सरकारें लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करें, तब दिल्ली कई गुना तेजी से विकास करेगी।’’

दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार के बजट पर रोक लगा दी है और इसे मंगलवार को विधानसभा में पेश नहीं किया जाएगा। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘पिछले 75 साल में यह पहली बार है जब किसी राज्य का बजट रोक दिया गया है। आप दिल्ली वालों से क्यों खफ़ा हैं? दिल्ली का बजट मत रोकिए। हाथ जोड़कर दिल्लीवासी आपसे बजट को मंजूरी देने की अपील करते हैं।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article