Cannes Film Festival 2024: किस भारतीय एक्ट्रेस को कांस में पहली बार मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड?

Cannes Film Festival 2024: 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में पहली बार किसी भारतीय एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है।

Cannes Film Festival 2024: किस भारतीय एक्ट्रेस को कांस में पहली बार मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड?

हाइलाइट्स

  • 77वां कांस फिल्म फेस्टिवल
  • भारतीय एक्ट्रेस को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
  • कोलकाता की अनसुइया सेनगुप्ता ने जीता खिताब

Cannes Film Festival 2024: 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में पहली बार किसी भारतीय एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है।

कोलकाता की रहने वाली अनसुइया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है।

publive-image

अनसुइया को यह अवॉर्ड अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में फिल्म ‘द शेमलेस’ में उनके परफॉर्मेंस के लिए मिला है।

अनसुइया ने समर्पित किया अवॉर्ड

अनसुइया ने यह अवॉर्ड दुनियाभर में समलैंगिक समुदाय और हाशिए पर रहने वाले अन्य समुदायों को समर्पित किया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने स्टेज पर कहा कि ये सभी समुदाय बहादुरी से एक ऐसी लड़ाई लड़ रहे हैं जो उन्हें नहीं लड़नी चाहिए, उन्हें समाज में बराबरी का हक पाने के लिए लड़ना पड़ रहा है।

क्या है द शेमलेस की कहानी?

THE-SHAMELESS

फिल्म ‘द शेमलेस’ की कहानी दो सेक्स वर्कर्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस फिल्म में एक सेक्स वर्कर के हाथों से मर्डर हो जाता है।

फिल्म में अनसुइया का रोल

the-shameless

फिल्म ‘द शेमलेस’ में अनसुइया ने रेणुका नाम की सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है। बता दें कि एक्ट्रेस अनसुइया ने साल 2009 में एक्टिंग डेब्यू किया था।

एक्ट्रेस ने बंगाली डायरेक्टर अंजन दत्त की रॉक म्यूजिकल फिल्म ‘मैडली बंगाली’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस दौरान वे मुंबई में शिफ्ट हो गईं थीं।

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या को नताशा को देना होगा प्रॉपर्टी का 70% हिस्सा! क्या शादी के 4 साल बाद तलाक ले रहे कपल?

Bigg Boss: बिग बॉस के इस विनर की एक बार फिर बिगड़ी तबियत, हॉस्पिटल में एडमिट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article