Football Match Violence : इंडोनेशिया से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने भी सुना कांप उठा, यहां फुटबॉल मैच के दौरान मौत का ऐसा तांडव हुआ की, चारों और लाशे ही लाशे बिछ गई, चीख पुकार मच गई। मैदान में हुई हिंसा के दौरान करीब 124 लोगों की मौत हो गई। जबकि 180 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। मरने वालों में दो पुलिस वाले भी हैं। खबरों के अनुसार हिंसा एक टीम के मैच हारने के बाद भड़की। मौत का तांडव तब हुआ जब नाराज फैंस ने पूर्वी जावा में एक मैच के बाद फुटबॉल मैदान पर पहुंचकर हमला किया। बताया जा रहा है कि स्टेडियम के अंदर 34 लोगों की मौत हुई है बाकी लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है।
मैदान में क्यों भड़की हिंसा?
जानकारी के अनुसार इंडोनेशिया में Persebaya Surabaya ने Arema FC से फुटबॉल मैच 3-2 से जीता था। जिसके बाद Arema FC के हजारों फैंस खेल के मैदान में घुस गए और हिंसा शुरू कर दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस और इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बल के सदस्य मैदान में आए और Persebaya Surabaya के खिलाड़ियों को बचाया गया।
पुलिस और फैंस के बीच हुई झड़प
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पिच पर सुरक्षाबलों और फैंस के बीच भी झड़प हुई। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों पर फैंस ने चीजें फेंकना शुरू कर दिया। भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले भी दागे।