Food Testing Center : न लें टेंशन, खाने की चीजों में है मिलावट का शक, तो इस चलती-फिरती लैब में करा सकेंगे टेस्ट

Food Testing Center : न लें टेंशन, खाने की चीजों में है मिलावट का शक, तो इस चलती-फिरती लैब में करा सकेंगे टेस्ट food-testing-center-do-not-take-tension-if-there-is-suspicion-of-adulteration-in-food-items-then-you-will-be-able-to-get-tested-here-pd

Food Testing Center : न लें टेंशन, खाने की चीजों में है मिलावट का शक, तो इस चलती-फिरती लैब में करा सकेंगे टेस्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार मिलावट Food Testing Center से मुक्ति का अभियान चला रही है। जिसके तहत खाद्य सामग्री में मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावट खोरों पर लगातार कार्रवाई जारी है। मिलावट से मुक्ति अभियान को और ज्यादा सफल बनाने के लिए प्रदेश में चलित प्रयोगशालाएं शुरु की गई हैं जिनमें आसानी से कोई भी आम नागरिक खाद्य सामग्रियों की जांच करा सकता है। इसी के तहत अब भिंड, छिंदवाड़ा और नीमच जिले को भी नवीन चलिए प्रयोगशालाओं की सौगात मिली है।

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने 74 बंगले स्थित शासकीय आवास पर 3 नवीन चलित प्रयोगशालाओं का शुभारंभ किया और तीनों चलित प्रयोगशालाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये तीनों चलित प्रयोगशालाएं नीमच, छिंदवाड़ा और भिंड के लिए हैं जहां अब आसानी से आम नागरिक भी खाद्य सामग्रियों की जांच करा सकेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article