नई दिल्ली। Digital Fresh Food Brand Pluck फलों और सब्जियों (एफएंडवी) के डिजिटल फ्रेश फूड ब्रांड प्लक ने मंगलवार को भारतीय फूड-टेक स्टार्टअप कुक के अधिग्रहण की घोषणा की।
जाने कितने में हुआ अधिग्रहण
कुक डू-इट-यूअरसेल्फ (डीआईवाई) ‘मील किट’ की श्रृंखला बेचती है। यह सौदा 13 लाख डॉलर में हुआ है। कंपनी ने बयान में कहा कि यह अधिग्रहण नकद और इक्विटी के रूप मे किया गया है। कुक की दिल्ली और मुंबई के बाजार में अच्छी मौजूदगी है। प्लक के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नेल्सन डिसूजा ने कहा कि कुक के अधिग्रहण के साथ प्लक 15 अरब डॉलर के तेजी से बढ़ते इस क्षेत्र के अपने ग्राहकों को बेहतर गुणवत्ता के उत्पादों की आपूर्ति कर सकेगी।
#Pluckk, a first-of-its-kind digital lifestyle-oriented fresh food brand in the Fruits & Vegetables space, has announced the acquisition of #KOOK, an Indian food-tech startup that offers a range of DIY Meal Kits for consumers, at a deal value of $ 1.3 million through a… pic.twitter.com/oYp7ngwOem
— IANS (@ians_india) May 2, 2023