Food Poisioning in UP: बदायूं के सर्वोदय बालिका आवासीय विद्यालय में 28 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश। प्रदेश में इन दिनों मौसम के बदलाव के साथ जहां पर कई बीमारियां सामने आ रही है जहां पर बदायूं के समरेर इलाके में स्थित सर्वोदय बालिका आवासीय विद्यालय में 28 बच्चे कथित तौर पर फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए।
जिले के सीएमओ ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, इस खबर पर जानकारी देते हुए CMO ऋषि राज ने कहा कि, “कल रात कुछ बच्चों ने हल्के सर और पेट दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनको चिकित्सा उपलब्ध कराई। बच्चों ने दस्त और उल्टी की शिकायत नहीं की है।”
उत्तर प्रदेश: बदायूं के समरेर में सर्वोदय बालिका आवासीय विद्यालय में 28 बच्चे कथित तौर पर फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए।
CMO ऋषि राज ने बताया, “कल रात कुछ बच्चों ने हल्के सर और पेट दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनको चिकित्सा उपलब्ध कराई। बच्चों ने दस्त और उल्टी की शिकायत नहीं की है।” pic.twitter.com/bwyCTku7rt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2022
जानें कैसे बीमार हुई छात्राएं
आपको बताते चलें कि, शनिवार की शाम रोजाना की तरह भोजन बनने के बाद तीन लोगों की कमेटी ने भोजन चखा था। उसके 10 मिनट बाद ही उनको सिर में दर्द महसूस हुआ, मगर इस बीच लगभग 28 बालिकाएं भोजन कर चुकी थीं। उन्होंने बताया कि भोजन के बाद उन सभी को सिर में भारीपन और चक्कर आने की शिकायत पर तत्काल पास के उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को अधिकांश बच्चियों का नवरात्र का व्रत था इसलिए भोजन करने वाली बच्चियों की संख्या कम थी। बहरहाल, सभी बालिकाएं सुरक्षित हैं और उनमें डायरिया जैसे कोई लक्षण नहीं है।