Advertisment

Food for Belly Fat: इन फूड आइटम्स से मिलेगा बेली फैट से छुटकारा, आज ही करें ये 5 फूड डाइट में शामिल

Food for Belly Fat: दिन का ज्यादातर समय हम बैठकर निकालते हैं। डेस्क जॉब, सफर करते समय, टीवी देखते हुए, अधिकतर हम बैठे ही रहते हैं।

author-image
Bansal news
Food for Belly Fat: इन फूड आइटम्स से मिलेगा बेली फैट से छुटकारा, आज ही करें ये 5 फूड डाइट में शामिल

Food for Belly Fat: दिन का ज्यादातर समय हम बैठकर निकालते हैं। डेस्क जॉब, सफर करते समय, टीवी देखते हुए, अधिकतर हम बैठे ही रहते हैं। फिजिकल एक्टिविटी कम होने की वजह से हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिनमें से एक है बेली फैट।

Advertisment

बेली फैट अधिक होने की वजह से अक्सर ही हम अपने लुक को लेकर चिंता में रहते हैं। बैली फैट बढ़ने का दोष हम अक्सर हमारे खाने को देते हैं, लेकिन कुछ फूड आइटम्स ऐसे भी हैं, जो बेली फैट को कम करने में भी आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं किन फूड आइटम्स को डाइट में शामिल करने से बेली फैट कम किया जा सकता है।

ब्रोकली (Broccoli)

ब्रोकली में काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो वजन कम करने में मदद करता है। फाइबर आपके पेट को बहुत समय तक फुल रखता है, जिस वजह से आपको बार-बार भूख नहीं लगती और ओवरइट नहीं करते। इस वजह से बेली फैट नहीं बढ़ता। साथ ही, ब्रोकली में पॉलीफिनोल पाए जाते हैं, जो फैट कम करने में मदद करते हैं।

What Is Broccoli?

इसमें कैलोरी कम होती है और पानी की मात्रा ज्यादा होने की वजह से यह बेली फैट कम करने में लाभदायक होता है।

Advertisment

ग्रीन टी (Green Tea)

ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मददगार होते हैं। तेज मेटाबॉलिज्म बॉडी के फैट को कम करने में मदद करता है।

What green tea can do for you? – Derma Essentia

साथ ही यह आपकी क्रेविंग कम करने में भी सहायता करता है, जिस वजह से हम ज्यादा नहीं खाते और फैट नहीं बढ़ता।

बेरीज ( Berries)

बेरीज में एंटी-ऑक्सिडेंट्स और फाइबर पाए जाते हैं। फाइबर जल्दी भूख नहीं लगने देते, जिस वजह से हम ज्यादा नहीं खाते और फैट नहीं बढ़ता। ये मेटाबॉलिज्म तेज करने और फैट बर्न करने में मददगार होते हैं।

Advertisment

Why Do We Call Them Berries? - Dictionary.com

साथ ही, इनमें कैलोरी की मात्रा भी कम होती है। ये कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करते हैं।

हरी सब्जियां ( Green Vegetables)

हरी सब्जियां बेली फैट कम करने में ही नहीं बल्कि पूरी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। इनमें आयरन, फाइबर, मैग्नीशियम और एंटी-ऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं।

Top 10 leafy veggies to boost your health

ये हमारे मेटाबॉलिज्म को तेज करने के साथ-साथ हमारे पेट को भी काफी समय तक फुल रखते हैं और पाचन को भी बेहतर बनाते हैं। इन वजहों से, बेली फैट कम करने में मदद मिलती है।

Advertisment

दही ( Yoghurt)

दही में प्रोटीन और प्रोबॉयोटिक भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो फैट को कम करने में मदद करते हैं। प्रोटीन आपकी भूख को शांत करने में सहायता करता है, जिस वजह से आप ओवरइट नहीं करते।

What's the REAL difference between curd and yoghurt | The Times of India

साथ ही, प्रोबॉयोटिक आपके गट्स में मौजूद हेल्दी बैक्टीरिया को पनपने में मदद करते हैं, जिस वजह से पाचन अच्छा होता है और ब्लोटिंग जैसी समस्या कम होती है।

यह भी पढ़ें 

Barefoot Walking Benefits: नंगे पांव चलना बना सकता है आपके पैरों को मजबूत, जानें इसके 4 फायदे

राष्ट्रपति मुर्मू सोमवार से ओडिशा और आंध्र प्रदेश की 3 दिवसीय यात्रा पर

CG News: डॉ. आंबेडकर अस्पताल में कैंसर पीड़ित परेशान, 18 करोड़ की पैट सीटी मशीन बनी शोपीस

Dry Fruits For Uric Acid: खाएं ये 5 ड्राई फ्रूट्स, कंट्रोल होगा आपका यूरिक एसिड

IND vs AUS: राहुल ने जड़ा अर्धशतक, जडेजा ने खोया विकेट, बिखरी भारतीय पारी

Diet for Belly Fat, Diet, Belly Fat, फूड आइटम्स, बेली फैट, 5 फूड डाइट, ब्रोकली (Broccoli), ग्रीन टी (Green Tea), बेरीज ( Berries), हरी सब्जियां ( Green Vegetables), दही ( Yoghurt)

DIET बेरीज (Berries) 5 फूड डाइट Belly Fat Diet for Belly Fat ग्रीन टी (Green Tea) दही ( Yoghurt) फूड आइटम्स बेली फैट ब्रोकली (Broccoli) हरी सब्जियां ( Green Vegetables)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें