MP News: उज्जैन में 27 करोड़ की लागत से तैयार हुआ देश का सबसे बड़ा अन्न क्षेत्र, कल सीएम शिवराज करेंगे शुभारंभ

उज्जैन में देश का सबसे बड़ा अन्न क्षेत्र बनकर तैयार हो गया है। सीएम शिवराज 20 सितंबर बुधवार को इस हाईटेक अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करेंगे।

MP News: उज्जैन में 27 करोड़ की लागत से तैयार हुआ देश का सबसे बड़ा अन्न क्षेत्र, कल सीएम शिवराज करेंगे शुभारंभ

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में देश का सबसे बड़ा अन्न क्षेत्र बनकर तैयार हो गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान 20 सितंबर बुधवार को इस हाईटेक अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वो हरि फाटक पार्किंग और 2 हजार 250 कमरों के नए बनने वाले भक्त निवास का भी भूमिपूजन करेंगे। अन्न क्षेत्र में एक समय में एक साथ 5 हजार श्रद्धालु भोजन कर सकेंगे। एक दिन में एक लाख भक्तों के लिए भोजन तैयार किया जाएगा।

देश का सबसे बड़ा अन्न क्षेत्र तैयार

महाकाल मंदिर में इस समय रोजाना 1 से डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंच रहे है। अब बाबा महाकाल की नगरी  उज्जैन में देश का सबसे बड़ा अन्न क्षेत्र बन कर तैयार हो गया है। बताया गया है कि यहां पर  एक दिन में 1 लाख श्रद्धालुओं की लिए भोजन प्रसाद बनेगा। साथ ही यहां पर एक समय एक साथ 5 हजार श्रद्धालु भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे।

इंदौर के निवासी ने किया था दान

बात दें कि इंदौर के रहने वाले विनोद अग्रवाल ने 27 करोड़ रुपये दान के रूप में अन्न क्षेत्र के लिए दिए थे बाबा महाकाल को मिली इसी दानराशि का उपयोग अन्नक्षेत्र को बनाने के लिए किया गया है।

मंदिर समिति करेगी अन्न क्षेत्र का संचालन

इन बनाए गए नए अन्नक्षेत्र का संचालन महाकालेश्वर मंदिर समिति करेगी। दानदाताओं ने बिल्डिंग का भी निर्माण करवाया है। 22 करोड़ रुपए में बिल्डिंग का निर्माण और 5 करोड़ रुपए में अन्नक्षेत्र में हाईटेक मशीन्स और दूसरा सामान लाया गया है।

कल सीएम करेंगे लोकार्पण

कमिश्नर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि देश का सबसे हाईटेक अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करने मुख्यमंत्री बुधवार को 11 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। वे अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करने के बाद हरि फाटक पार्किंग की भी शुरुआत करेंगे। 2250 कमरों के नए बनने वाले भक्त निवास का भी भूमिपूजन करेंगे।

श्रद्धालुओं को मिलेगा नि:शुल्क भोजन

महाकाल लोक बनने के बाद महाकाल दर्शन के लिए रोज 1 से 1.50 लाख श्रद्धालु आ रहे हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के अनुसार इन श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन कराया जाएगा। इसके लिए दो मंजिला अन्न क्षेत्र शुरू किया जा रहा है। करीब 40 हजार वर्ग फीट में बने अन्न क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से मशीन लगाई गई है। भक्तों के लिए यह अन्न क्षेत्र बुधवार से ही खुल जाएगा।

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: बमोरी विधानसभा में कौन है 2023 का खिलाड़ी, जानिए यहां के चुनावी समीकरण

Jio Air Fiber लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर Internet Speed तक सब कुछ

Vastu tips: घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें इन भगवानों की मूर्तियां, ये होता है असर

ITR Date Extends: अब धर्मार्थ ट्रस्ट-संस्थान एक महीने और दाखिल कर सकेगें ITR, जानिए आयकर विभाग का फैसला

CAT Exam 2023 Last Date: कल बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो, इस लिंक से जल्द करें आवेदन

उज्जैन  न्यूज, महाकाल मंदिर, मप्र न्यूज, सीएम शिवराज, उज्जैन अन्न क्षेत्र, Ujjain News, Mahakal Mandir, MP News, CM Shivraj, Ujjain Anna Kshetra,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article