CG Food Department Action: किराना दुकान पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम, ये सामग्री देख रह गई दंग; लगाया 2.99 लाख का जुर्माना

CG Food Department Action: किराना दुकान पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम, ये सामग्री देख रह गई दंग; लगाया 2.99 लाख का जुर्माना

CG Food Department Action

CG Food Department Action

CG Food Department Action: रक्षाबंधन में माफिया नकली खाद्य सामग्री खपाने के मंसूबे से सक्रिय हो जाते हैं। ये सबसे ज्‍यादा ग्रामीण क्षेत्रों में नकली सामान और निम्‍न क्‍वालिटी की मिठाई समेत अन्‍य खाद्य सामग्री बेच देते हैं।

इसकी निगरानी के लिए खाद्य विभाग की टीम (CG Food Department Action) पखांजूर पहुंची। जहां अलग-अलग दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर जुर्माना लगाया। इस दौरान एक किराना दुकाना पर इस तरह की खाद्य सामग्री बेची जा रही थी कि खाद्य विभाग की टीम ही देखकर दंग रह गई।


खाद्य विभाग की टीम ने पखांजूर के दास किराना दुकान पर छापामार (CG Food Department Action) कार्रवाई की। जहां कई तरह की खाद्य सामग्री ऐसी मिली जो कि धड़ल्‍ले से बेची जा रही थी।

जबकि उनकी एक्‍सपायर डेट कबकी निकल चुकी थी। इस तरह की खाद्य सामग्री क्षेत्र के ग्रामीणों को बेचने पर और दुकान में भारी मात्रा में ये सामग्री मिलने पर विभाग की टीम ने 2 लाख 99 हजार के करीब जुर्माना लगाया है।

मिठाई की दुकान से सैंपल जांच के लिए भेजे

खाद्य विभाग ने पखांजूर में मिठाई की दुकानों का निरीक्षण (CG Food Department Action) किया। जहां से मिठाई के अलग-अलग सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

मिठाई की जांच लैब में की जाएगी। इसके बाद यदि कोई गड़बड़ी होती है तो संबंधित दुकानदारों पर कार्रवई की जाएगी। खाद्य विभाग ने दो दुकानों से शंका के आधार पर मिठाई के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: CG Mission Hospital Case: बिलासपुर हाईकोर्ट से मिशन हॉस्पिटल को राहत नहीं, निगम के नोटिस पर रोक लगाने से इनकार

पांच-पांच हजार का लगाया जुर्माना

इधर रोड किनारे लगने वाली छोटी दुकानों, पुटपाथ पर खड़े होने वाले हाथ ठेला संचालकों पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई (CG Food Department Action) की है। जहां फुटपाथ पर लगने वाले हाथ ठेलों पर पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इन ठेलों व छोटी दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था। विभाग ने सत्यनारायण, तारकनाथ मिष्ठान भंडार पर भी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article