Food Delivery Agent Woman Molests: फूड डिलीवरी एजेंट ने महिला के साथ की छेडछाड़, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Food Delivery Agent Woman Molests: फूड डिलीवरी एजेंट ने महिला के साथ की छेडछाड़, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस Food Delivery Agent Molested Woman: police engaged in investigation after registering a case

Food Delivery Agent Woman Molests: फूड डिलीवरी एजेंट ने महिला के साथ की छेडछाड़, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुणे। महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में फूड डिलीवरी एजेंट ने एक Food Delivery Agent Woman Molests महिला के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की, जिसके बाद उस अज्ञात एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिंपरी चिंचवाड़ के वकाड इलाके में राविवार देर रात हुई। पुलिस के अनुसार महिला अपने पति के साथ भोजनालय चलाती है।

वकाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शिकायतकर्ता Food Delivery Agent Woman Molests अपनी दुकान बंद कर पति और बेटे के साथ रात करीब पौने बारह बजे अपने घर जा रही थी, तभी मोटरसाइिकल पर सवार फूड डिलीवरी एजेंट पीछे से आया और कथित रूप से टिप्पणी की और अनुचित तरीके से उसे छुआ।’’

उन्होंने बताया अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की संबंधित धाराओं के अधीन Food Delivery Agent Woman Molests मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article