MP Weather Report : आज राजधानी में घने कोहरे के साथ हुई हल्की बारिश ! अगले 24 घंटों में बारिश का बड़ा अलर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा।

MP Weather Report : आज राजधानी में घने कोहरे के साथ हुई हल्की बारिश ! अगले 24 घंटों में बारिश का बड़ा अलर्ट

भोपाल। MP Weather Report मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा, जबकि रीवा संभाग के जिलों में पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई।

भोपाल मौसम विभाग की अपडेट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एच एस पांडे ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के छतरपुर, दतिया और ग्वालियर जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा, जबकि भोपाल, दमोह तथा शिवपुरी जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा। उन्होंने कहा कि दतिया प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Image

जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

पांडे ने बताया कि प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों और पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में अगले 24 घंटों में (रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक) कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अगले 24 घंटों में अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, छतरपुर, पन्ना, भोपाल, राजगढ़ और दतिया में कुछ स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article