Fog and Cold wave : प्रदेश में कोहरा - शीत लहर की आहट, प्रभावित हो सकती हैं ट्रेने

Fog and Cold wave : प्रदेश में कोहरा - शीत लहर की आहट, प्रभावित हो सकती हैं ट्रेने

Fog and Cold wave देश के उत्तर और उत्तर पश्चिम के कुछ हिस्सों में सोमवार को कहीं घने और कहीं बहुत घने कोहरे की चादर छाई रही। वहीं दृश्यता घटने के कारण इन क्षेत्रों में ट्रेनों के आवागमन में भी देरी हुई। कई कस्बों और शहरों में तापमान में गिरावट के साथ क्षेत्र में भीषण शीत लहर चली। दिल्ली में घने कोहरे के कारण कुछ इलाकों में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई, वहीं रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि 10 ट्रेन 1.45 से 3.30 घंटे तक की देरी से चल रही है। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्य भारत में भी जल्दी ही ऐसे हालात बन सकते हैं। उत्तर से आ रही सर्दी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को भी प्रभावित कर सकती है। Weather Reports

Image

Chhattisgarh Weather Reports वहीं मौसम विभाग के अनुसार अब छत्तीसगढ़ में भी आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है। जिसके चलते ठंड में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। फिल्हाल कोहरा और ओस से ठंड बढ़ गई है। मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं तापमान भी धीरे-धीरे नीचे गिरता जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों में छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व की ओर से ठंडी हवाएं आने से ठंड में इजाफा हो सकता है। वहीं कोहरे की वजह से आने वाले दिनों में ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं।

Chhattisgarh Weather आईएमडी के मुताबिक , शून्य से 50 मीटर तक दृश्यता ‘बहुत घने’, 51 मीटर से 200 मीटर तक ‘घने’, 201 मीटर से 500 मीटर तक ‘मध्यम’ और 501 मीटर से 1000 मीटर तक दृश्यता ‘हल्के’ कोहरे की श्रेणी में आती है।आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर शीत लहर की घोषणा की जाती है। शीतलहर की घोषणा तब भी की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो तथा यह उस समय के सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री कम हो। न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस रहने या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर ‘भीषण’ शीतलहर की घोषणा की जाती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article