MP News: कोहरे के चलते ट्रेनों पर असर, दिल्ली तरफ से आने वाली ट्रेनें हुई लेट

MP News: करीब 10 दिनों से रेल यात्री हैरान-परेशान हैं. दिल्ली और उत्तर भारत में मौसम की खराबी के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी लगातार बढ़ रही है.

MP News: कोहरे के चलते ट्रेनों पर असर, दिल्ली तरफ से आने वाली ट्रेनें हुई लेट

MP News: पिछले करीब 10 दिनों से रेल यात्री हैरान-परेशान हैं. दिल्ली और उत्तर भारत में मौसम की खराबी और कोहरे के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी लगातार बढ़ रही है.रविवार को तो दिल्ली तरफ से आने वाली करीब 85 फीसदी ट्रेनें देरी से चल रही थीं और इसी देरी से देर शाम तक भोपाल पहुंचीं.

57 में से 48 ट्रेनें देरी से चलीं

संख्या के हिसाब से देखें, तो उस तरफ से आने वाली 57 में से 48 ट्रेनें देरी से चलीं। इनमें 35 ट्रेनें औसतन 12 से 15 घंटे की देरी से रहीं. इसका नतीजा यह हो रहा है कि अब रैक न पहुंचने के कारण इन्हें री-शेड्यूल करना पड़ रहा है. साथ ही वापसी का सफर भी खासा कठिन होने लगा है.

री-शेड्यूल हो रही हैं ट्रेनें

नई दिल्ली-आरकेएमपी शताब्दी एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन-आरकेएमपी शान-ए-भोपाल(MP News) एक्सप्रेस को लगातार तीसरी बार री-शेड्यूल किया गया.

संबंधितखबरें :

CG Train Cancelled: ट्रेनों के कैंसिल होने यात्री परेशान, सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, कही ये बात

Chhattisgarh Train Cancelled: त्योहारी सीजन में बढ़ी रेल यात्रियों की मुश्किलें, रेलवे ने फिर 35 ट्रेनों को किया रद्द

इसका मुख्य कारण इन दोनों ही ट्रेनों की पिछले कुछ दिनों से औसतन लेटलतीफी 5 घंटे से ज्यादा होना है. इसके अलावा जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस को भी दो दिन से री-शेड्यूल किया जा रहा है.

कोहरे के चलते ट्रेनों पर असर

कोहरे के कारण 85% से ज्यादा ट्रेनें(MP News) देरी से चल रही हैं. बता दें कि ज्यादातर दिल्ली तरफ से आने वाली ट्रेनें लेट हुई हैं.

57 में से 48 ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं. 35 ट्रेनों में करीब 12 से 15 घंटे की देरी हुई है.शताब्दी सहित राजधानी एक्सप्रेस री-शेड्यूल्ड की गई हैं.रेलवे ने लोगों से यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक करने का सुझाव दिया है. रेलवे ने कहा कि ऐसा न करने पर नये साल का मजा किरकिरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें:

Top Hindi News Today: श्रीहरिकोटा से XPoSat लॉन्च, दुनिया का दूसरा ऐसा सैटेलाइट जो खोलेगा ब्रह्मांड के राज

New Year 2024 Rashifal: मेष राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

Chhattisgarh Assembly: नए विधायकों को मिलेगी ट्रेनिंग, साय के मंत्रियों को मिले निज सचिव; कल होगी कैबिनेट की बैठक

देशभर में नए साल का जश्न, मुंबई, गोवा और कश्मीर में सैलानियों ने किया New Year 2024 का आगाज

Hit And Run Law: हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में हड़ताल, एमपी में पेट्रोल-डीजल भरवाने लगी लंबी कतार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article