Fodder scam : डोरंडा कोषागार गबन मामले में बहस पूरी, थोड़ी देर में आने वाला है फैसला

Fodder scam : डोरंडा कोषागार गबन मामले में बहस पूरी, थोड़ी देर में आने वाला है फैसला Fodder scam: Argument over in Doranda Treasury embezzlement case, decision to come soon

Fodder scam : डोरंडा कोषागार गबन मामले में बहस पूरी, थोड़ी देर में आने वाला है फैसला

रांची। चारा घोटाले के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के मामले में दोषी करार दिये गये राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत 38 दोषियों की सजा पर सोमवार दोपहर बहस पूरी हो गई है। लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष सीबीआई अदालत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दोपहर डेढ़ बजे सजा की घोषणा करेगी।

आने वाला है फैसला

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के न्यायाधीश एस के शशि ने 15 फरवरी को इन सभी को दोषी करार देते हुए सजा पर सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख तय की थी। सीबीआई के विशेष अभियोजक बीएमपी सिंह ने रविवार को बताया था कि इन 38 दोषियों में से 35 बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं जबकि लालू प्रसाद यादव समेत तीन अन्य दोषी स्वास्थ्य कारणों से राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article