हाइलाइट्स
-
गुजरात में बाढ़ जैसे हालात
-
तेज बारिश से 8 लोगों ने गंवाई जान
-
गुजरात के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
National Weather: गुजरात में बीते कई दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। इस दौरान 8 लोगों की मौत हो गई है।
बता दें कि वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इन जिलों के निचले इलाकों से 826 लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। वहीं, कई जगहों पर स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
गुजरात में कल यानी 26 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में बाढ़
हिमाचल प्रदेश के मनाली में बादल फटने से बाढ़ आ गई। इस दौरान पलचान क्षेत्र में दो घर बह गए।
महाराष्ट्र में नहीं थम रहा पानी
महाराष्ट्र में कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। बता दें कि लोनावला में 24 घंटे के दौरान 275mm बारिश हुई है। वहीं, पुणे के पूलाची वाडी में बारिश की वजह से करंट फैलने से 3 लोगों की मौत हो गई।
एमपी में बिजली गिरने का अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों लगातर 3 दिन से बारिश हो रहा है। राजधानी भोपाल समेत लगभग आधे प्रदेश में बारिश हो रही है। वहीं पूरे सीजन की बात करें तो अब तक पूरे प्रदेश में 13.8 इंच बारिश हो चुकी है।
यह कुल बारिश का 38% है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं। बुधवार को 24 जिलों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 घंटे के लिए बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।
इस समय एक दर्जन जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। जिसको लेकर एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते इंदिरा सागर, बरगी, तिगरा और तवा बांधों के गेट खोल दिए हैं जिससे निचले इलाक़ों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
कैसा है कश्मीर का मौसम?
कश्मीर के कई जिलों श्रीनगर, कुपवाड़ा, बडगाम और पुलवामा में तापमान 36 डिग्री तक जा सकता है। कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग, बांदीपोरा और बारामूला में 3 दिन तक टेम्परेचर 35 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।
खबर अपडेट हो रही है…