Floating Theatre in Dal: डल झील की बढ़ेगी खूबसूरती, पर्यटक देख सकेंगे ओपन एयर फ्लोटिंग थियेटर और लेज़र लाइट शो

Floating Theatre in Dal: डल झील की बढ़ेगी खूबसूरती, पर्यटक देख सकेंगे ओपन एयर फ्लोटिंग थियेटर और लेज़र लाइट शो Floating Theater in Dal: The beauty of Dal Lake will increase, tourists will be able to see open air floating theater and laser light show

Floating Theatre in Dal: डल झील की बढ़ेगी खूबसूरती, पर्यटक देख सकेंगे ओपन एयर फ्लोटिंग थियेटर और लेज़र लाइट शो

जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार दर्शकों के लिए कल रात डल झील पर ओपन एयर फ्लोटिंग थियेटर और लेज़र लाइट शो का आयोजन किया गया। ये शो जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा स्मार्ट सिटी श्रीनगर और मिशन यूथ जम्मू-कश्मीर के सहयोग से आयोजित किया गया।

https://twitter.com/ANI/status/1454332182269333506

जम्मू कश्मीर सरकार में पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव सरमद हफीज ने कहा कि, ''मैं अपनी टीम का बहुत शुक्रिया करता हूं और साथ ही हाउस बोट और शिकारा संघ को भी बहुत आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि हम इधर हाउस बोट फेस्टिवल भी मना रहे है जो अपने आप में अलग है।''

https://twitter.com/AHindinews/status/1454348733827600390

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article