Flipkart Independence Day Sale: फ्लिपकार्ट पर साल की सबसे बड़ी सेल कल से, 80% तक सस्ते मिलेंगे फोन, TV और ये प्रोडक्ट्स

Flipkart Independence Day Sale 2024: Amazon ही नहीं बल्कि 6 अगस्त से Flipkart पर भी एक नए Flagship sale ग्राहकों के लिए शुरू होने वाली है।

Flipkart Independence Day Sale: फ्लिपकार्ट पर साल की सबसे बड़ी सेल कल से, 80% तक सस्ते मिलेंगे फोन, TV और ये प्रोडक्ट्स

हाइलाइट्स

सेल में फैशन कैटेगरी को भी 50-80% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.

प्रीमियम मोबाइल कवर को 199 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते है.

स्मार्ट गैजेट और एसेसरीज़ को 50-80% की छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

Flipkart Independence Day Sale 2024: ई कार्ट कंपनी Amazon ही नहीं बल्कि 6 अगस्त से यानि कि कल से Flipkart पर भी एक नए Flagship sale ग्राहकों के लिए शुरू होने वाली है। यह सेल कब तक चलेगी इसका खुलासा अभी फ्लिपकार्ट ने नहीं किया है।

Flipkart Independence Day Sale में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, टीवी, फ्रिज, एसी, फैशन, ब्यूटी, स्मार्ट गैजेट और ढ़ेरों प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। इस सेल में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बैंक ऑफ़ बरोड़ा (Bank of Baroda) और एसबैंक (Yes Bank) nके ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।

आइए आपको बताते हैं कि फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart Independence Day Sale) में कौन-कौन से प्रोडक्ट्स पर आपको तगड़ी छूट का फायदा मिलेगा।

फैशन कैटेगरी के सामान पर ग्राहकों को 50%-80% तक की छूट

सेल में स्मार्टफोन पर बेस्ट डील दी जाएगी। सेल में फिलहाल फोन ऑफर का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बैनर से ये मालूम हो गया है कि यहां से रियलमी, पोको, ओप्पो और ऐपल मोबाइल को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है। पता चला है कि फैशन कैटेगरी के सामान पर ग्राहकों को 50%-80% तक की छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: IRCTC Rajasthan Package: अक्टूबर में बना लें राजस्थान घूमने का प्लान, पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की फैसिलिटी मुफ़्त

इलेक्ट्रॉनिक सामान पर 80% छूट

सेल में इलेक्ट्रॉनिक सामान पर 80% तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। यहां से मॉनिटर्स को 6,569 रुपये की शुरुआती कीमत पर, बैस्टसेलिंग कैमरा को 5,034 रुपये की शुरुआती कीमत पर, बेस्ट सेलिंग टैबलेट्स को 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर और प्रिंटर को 2,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

मल्टीग्रूमिंग डिवाइस मिलेंगे सबसे सस्ते दामों पर

सेल में ब्यूटी, फूड, स्पोर्ट्स जैसे आइटम पर 80% तक की छूट दी जा रही है। साथ ही कार और बाइक एसेसरीज़ 80% तक का डिस्काउंट पाया जा सकेगा। साथ ही मल्टीग्रूमिंग डिवाइस को 549 रुपये की शुरुआती कीमत पर, फूड और ग्रोसरी पर 75% तक के डिस्काउंट और हेल्थ और न्यूट्रिशन पर 80% तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

इन एसेसरीज़ पर भी मिलेगी तगड़ी छूट

सेल में स्मार्ट गैजेट और एसेसरीज़ को 50-80% की छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। सेल में साउंडबार और स्पीकर्स को 699 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। पावरबैंक के ऑफर का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसकी शुरुआती कीमत 699 रुपये में बताई जा रही है।

Amazon पर इस दिन से शुरू हो रही Sale

Amazon इस बार भारत की आजादी यानी 15 अगस्‍त का जश्‍न मनाते हुए Amazon Great Freedom Festival 2024 Sale लाने की घोषणा की है।

अमेजन सेल में आपको स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायंसेज, टीवी आदि पर शानदार डील मिलेगी। इस बार भी प्राइम मेंबर्स को सेल में पहले खरीदारी का मौका मिलेगा।

Amazon ने सेल के दौरान बैंक ऑफर देने के लिए SBI कार्ड के साथ साझेदारी की है। SBI क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट आपको मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: IRCTC North East Tour Package: अपने बजट में नॉर्थ ईस्ट घूमने का करें प्लान, मात्र इतने रुपए होंगे खर्च, जानें डिटेल्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article