/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/India-Pakistan-Conflict-1.webp)
India-Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते हवाई हमलों के बीच देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया गया है। ऐसे में एयर इंडिया (Air India) और अकासा एयर (Akasa Air) ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने और समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सिफारिश की है।
यह भी पढ़ें: भारत का लाहौर तक हमला: पूरे पाकिस्तान में ब्लैक आउट, अब पाक में मचेगी तबाही
75 मिनट पहले बंद होगा चेक-इन
एयर इंडिया ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी निर्धारित उड़ानों के प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। एयरलाइन ने कहा कि चेक-इन प्रक्रिया उड़ान से 75 मिनट पहले बंद कर दी जाएगी।
एयर इंडिया ने बताया कि यह फैसला नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (Bureau of Civil Aviation Security) के निर्देश पर लिया गया है, जो वर्तमान हालात को देखते हुए देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा रहा है।
अकासा एयर ने भी जारी की सख्त यात्रा गाइडलाइन
अकासा एयर ने भी इसी तरह की एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित उड़ानों से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों को वैध फोटो पहचान पत्र (Photo ID) साथ लाने की सलाह दी है ताकि एयरपोर्ट में प्रवेश में कोई दिक्कत न हो।
हैंडबैग और बैगेज पर भी लगाई गई सीमा
एडवाइजरी के अनुसार यात्रियों को केवल 7 किलोग्राम तक का एक हैंडबैग ले जाने की अनुमति होगी। बाकी सामान को चेक-इन बैगेज में देना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच (Secondary Security Check) से गुजरना होगा।
यात्रियों से संयम और सहयोग की अपील
इन दोनों एयरलाइनों ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्थिति की गंभीरता को समझें और एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षात्मक कदमों में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह एडवाइजरी अस्थायी है लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनिवार्य है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us