कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच साप्ताहिक बाजार बंद, नगर निगम आयुक्त ने जारी किया आदेश

कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच साप्ताहिक बाजार बंद, नगर निगम आयुक्त ने जारी किया आदेश

कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच साप्ताहिक बाजार बंद, नगर निगम आयुक्त ने जारी किया आदेश

रायपुर: कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण अब हर व्यक्ति के लिए चिंता का विषय बन गया है। प्रदेश में कोरोना मरीज मिलने रिकोर्ड हर दिन टूट रहा है। जहां 24 घंटे में 4 हजार 617 नए मरीज मिले हैं। संक्रमण बढ़ने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हजार 987 के पार हो गई है। राज्य सरकार की दिशा-निर्देशों के तहत कोरोना महामारी के संक्रमण के रोकथाम के लिए नगर पालिका निगम रिसाली क्षेत्र में पांच साप्ताहिक बाजारों को बंद कर दिया गया है।

आयुक्त नगर निगम रिसाली द्वारा एक अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया है कि रिसाली क्षेत्र में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसकी रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण साप्ताहिक बाजारों में आम नागरिकों द्वारा बहुतायत में खरीदी के लिए भीड़ बढ़ती जा रही है।

आम नागरिकों एवं व्यापारियों को बार-बार समझाईश के बावजूद भी उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क उपयोग नहीं किया जा रहा है। इसलिए नगर निगम क्षेत्र रिसाली के पांच बाजारों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाता है। इनमें मंगल बाजार मरोदा प्रत्येक मंगलवार, स्टेशन मरोदा सप्ताह में दो दिन गुरूवार एवं रविवार, शनिचरी बाजार रूंआबांधा प्रत्येक शनिवार, रिसाली प्रत्येक रविवार और डूण्डेरा सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरूवार शामिल है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article