/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Upcoming-Cars-In-August.webp)
Upcoming Cars In August: अगस्त का महीना कार मार्केट के काफी अच्छा होने वाला है। भारत के ऑटो बाजार में कई सारी गाड़ियां डेब्यू करने की तैयारी में हैं।
इस अगस्त महीने में कई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां नए-नए प्रोडक्ट लेकर आ रही हैं। कंपनियों का मानना है कि ये नई शानदार कारें मार्केट में धूम मचा देंगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1818184425496027495
अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सिर्फ कुछ दिनों का इंतजार और कर लीजिए। अगस्त महीने में कई शानदार लुक और फीचर्स के साथ कार लॉन्च होने वाली है।
कंपनियों की मानें तो इन लॉन्च होने वाली कारों की जल्द ही कुछ दिनों में डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी। आइए हम आपको अगस्त में लॉन्च होने वाली कारों की जानकारी डिटेल में देते हैं।
Nissan X-Trail (निसान एक्स-ट्रेल)
भारतीय मार्केट में Nissan अपनी एक और धांसू एसयूवी कार को लॉन्च करने वाली है। Nissan X-Trail नाम से ये कार 1 अगस्त को बाजार में लॉन्च होगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Nissan-X-Trail-859x540.webp)
कंपनी ने इसकी बुकिंग 26 जुलाई लेनी शुरू कर दी है। यह कंपनी के भारतीय लाइनअप में मैग्नाइट के बाद दूसरी गाड़ी होगी।
इस एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है। निसान एक्स-ट्रेल की कीमत 40 लाख से 45 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
Citroen Basalt (सिट्रॉन बेसाल्ट)
TATA (टाटा) कर्व को कड़ी टक्कर देने के लिए सिट्रॉएन भी अपनी पहली शानदार SUV (एसयूवी) कूपे अगस्त में लेकर आने वाली है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Citroen-Basalt-859x540.webp)
फ्रांस की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सिट्रॉएन (Citroen) ने अपनी नई SUV (एसयूवी) कूपे बेसाल्ट को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है।
कंपनी ने Basalt को अनवील कर दिया है। ये कार 2 अगस्त को लॉन्च होगी। इसे आप टेस्ट ड्राइव कर बुक कर सकते हैं।
Tata Curvv EV (टाटा कर्व EV)
Tata कंपनी की आने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में टाटा कर्व का नाम सबसे ऊपर आता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टाटा मोटर्स 7 अगस्त को अपनी कर्व कूपे-SUV लॉन्च करने जा रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Tata-Curvv-EV-859x540.webp)
इसी दिन कर्व का ICE मॉडल भी पेश होगा, जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन देखने को मिल सकता है।
इस कार की कीमत की बात करें तेा यह 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आस-पास की कीमत पर लॉन्च हो सकती है। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को 50-60kWh के बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।
इसमें ग्राहकों को 500 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल सकती है। इसे सिंगल और ड्यूल-मोटर सेटअप से लैस किया गया है जिसकी कीमत 18 से 24 लाख रुपये के बीच होगी।
भारत में टाटा के लाखों ग्राहक है और बहुत से ग्राहक इस कार का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं।
Mahindra Thar Roxx (महिंद्रा थार रॉक्स)
मोस्ट अवेटेड ऑफरोडिंग कार महिंद्रा थार रॉक्स को 15 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की टेस्टिंग के दौरान कई बार को स्पॉट किया गया था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Mahindra-Thar-Roxx-859x540.webp)
मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स का सीधा मुकाबला दो खास कार से होगा। इसमें Maruti Jimny और Force Gurkha से होगा। थार को पसंद करने वाले ग्राहक इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब उनका ये इंतजार भी पूरा होने वाला है।
M Mercedes-Benz CLE Cabrioletercedes (मर्सिडीज-बेंज CLE कैब्रियोलेट)
ये कार 8 अगस्त को लॉन्च होगी। कंपनी ने बताया कि ये शानदार कार एक कनवर्टिबल कार होगी। इस कार की कीमत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/M-Mercedes-Benz-CLE-Cabrioletercedes-859x540.webp)
इस सेगमेंट में कंपनी की कार का मुकाबला करने वाली कोई भी कार इंडियन मार्केट में नहीं है। ये कार एक प्रमीयम कार होगी।
यह भी पढ़ें- 1 अगस्त से बढ़ जाएंगे जूते-चप्पलों के दाम: लंंबे समय तक फुटवियर देंगे आपका साथ, ये सर्टिफिकेट जरूरी; आया बड़ा अपडेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us