लुनावड़ा।Gujarat Mahisagar Big Accident गुजरात के महिसागर जिले में बुधवार दोपहर बाद टैंपो और कार की भिड़ंत के चलते कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 15 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि मृतक संख्या बढ़ सकती है।
जाने क्या है पूरा हादसा
पुलिस उपाधीक्षक पी.एस. तड़वी ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कहा कि करीब 20 यात्री टैंपो में सवार होकर विवाह पूर्व कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे तभी वह लुनावड़ा तालुका के कोठा गांव के निकट दुर्गटनाग्रस्त हो गया। तड़वी ने कहा, “दुर्घटना में अब तक पांच यात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि 15 लोग घायल हैं। टैंपो ने विपरीत दिशा से आ रही एक कार को जब टक्कर मारी तब टैंपो में 20-21 यात्री सवार थे।” उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।