किशोरी से सामूहिक बलात्कार के आरोप में पांच गिरफ्तार

नागपुर (महाराष्ट्र), तीन जनवरी (भाषा) नागपुर जिले में रामटेक के खिंडसी इलाके में एक किशोरी के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार को लेकर पांच व्यक्तियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि 29 दिसंबर को एक आरोपी किशोरी को मोटरसाइकिल से समीप के एक जंगल में ले गया और फिर उसने वहां अपने चार दोस्तों को बुलाया एवं पांचों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया
अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने पीड़िता को अंढलगांव गांव में छोड़ दिया। जब वह घर पहुंची तब रामटेक थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। रविवार को सभी पांचों आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये।’’
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश