हाइलाइट्स
-
24 मई को टाटीबंध ब्रिज नाले में मिली थी लाश
-
भतीजे के साथ पत्नी ने की हत्या की प्लानिंग
-
पुलिस ने नाबालिग समते 5 को किया अरेस्ट
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आमानाका इलाके में हुई गार्ड की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है।
गार्ड की हत्या उसकी पत्नी ने नाबालिग बेटे, भतीजे और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी। इस मर्डर की प्लानिंग इस तरीके से की गई कि पुलिस भी हैरान रह गई।
पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने छह दिन का वक्त लगा। हालांकि आमानाका पुलिस ने इस अंधे कत्ल (Raipur Crime News) की गुत्थी को सुलझा लिया है और 3 नाबालिग समेत 5 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 24 मई को चंगोराभाठा निवासी कल्याण यादव (51) की लाश टाटीबंध ब्रिज के पास एक नाले में तैरती हुई मिली थी। कल्याण आमानाका इलाके के एक ट्रक गैरेज में गार्ड की नौकरी था।
लाश गैरेज से कुछ ही दूरी पर नाले में मिली थी। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी थी।
बॉडी पर धारदार हथियार के निशान
पुलिस ने नाले से बॉडी बरामद (Raipur Crime News) की। शव में सिर और कान में चोट के निशान थे। पुलिस को शक था कि हत्यारे ने किसी भारी और धारदार हथियार से मृतक पर वार किया था, इससे उसकी मौत हो गई।
इसके बाद लाश को नाले में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही CCTV कैमरों को भी खंगाला।
चरित्र शंका बनी मौत की वजह
आमानाका थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि कल्याण अपनी पत्नी रोहिणी यादव और शादीशुदा साली के चरित्र पर शक (Raipur Crime News) करता था।
उनके चरित्र शंका के चलते वह कई बार टोक भी चुका था। इसे लेकर अक्सर घर में कई बार लड़ाई हुई थी। इसी वजह से उसकी पत्नी अपने नाबालिग बेटे के उससे अलग रहती थी।
ये खबर भी पढ़ें: 2 June ki Roti: क्या होती है दो जून की रोटी, दुनिया के 42 प्रतिशत लोगों को नहीं होती नसीब!
हत्या की दी सुपारी
जानकारी मिली है कि मृतक (Raipur Crime News) की साली रानी यादव अपने परिवार के साथ भिलाई में रहती थी।
उसके बेटे आदित्य यादव (22 वर्ष) को जब यह बात पता चली कि कल्याण यादव उसकी मां के कैरेक्टर को लेकर गलत बात करता है, तो उसने भी मारपीट की थी।
मृतक की पत्नी रोहणी ने अपने भतीजे आदित्य यादव और नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पूरी हत्या की प्लानिंग बनाई।
आदित्य ने खुर्सीपार भिलाई से दो नाबालिग लड़कों को भी बुलाया और इन लड़कों को हत्या में मदद करने के बदले 50 हजार रुपए देने की बात भी सामने आई है।
वहीं जिस समय मृतक (Raipur Crime News) पर चाकू से वार कर रहे थे, वहीं मृतक की पत्नी ओवर ब्रिज पर चढ़कर अपने पति का मर्डर होते देख रही थी।