दिल्ली-एनसीआर समेत देश के 5 राज्यों में FIITJEE सेंटर अचानक बंद कर दिए गए हैं… कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले सैकड़ों स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं… FIITJEE, जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम जैसे कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कराने वाला देश का जाना माना इंस्टीट्यूट है… जिन शहरों में ये सेंटर बंद हुए हैं, वहां पेरेंट्स के पहुंचने से पहले ही संचालक भाग चुके थे…कई सेंटर्स में टीचर्स ने बीते 15 दिनों में मास रिजाइन किया था… इनमें वेस्ट यूपी के तीन सेंटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ वाराणसी, लखनऊ और पटना जैसे शहर शामिल हैं। भोपाल में FIITJEE सेंटर बीते साल दिसंबर के दूसरे हफ्ते में बंद कर दिया गया था।
हे प्रभु आनंददाता: कैसे करें मार्गदर्शक की तलाश, गुरु और मार्गदर्शक में क्या अंतर?
हे प्रभु आनंददाता: कैसे करें मार्गदर्शक की तलाश, गुरु और मार्गदर्शक में क्या अंतर?