जयपुर, 13 जनवरी (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रस्तावित टीकाकरण के मद्देनजर टीके की पहली खेप बुधवार को जयपुर पहुंची। राज्य में सबसे पहले लगभग 80000 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (जयपुर प्रथम) डा नरोत्तम शर्मा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि बुधवार सुबह हैदराबाद से विमान के जरिये टीके की 20,000 खुराक जयपुर पहुंचीं।
उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को पुणे से करीब साढे़ चार लाख खुराक आज शाम को आयेगी और उसे भी राज्य स्तरीय टीका भंडार में रखा जायेगा।
उन्होंने बताया कि टीका सबसे पहले करीब 80,000 स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिये जयपुर में अभी 238 केन्द्र चिन्हित किये गए हैं और जैसे ही सरकार से हमें निर्देश मिलेंगे…. हमारे पास सभी सुविधाएं व श्रम हैं हम तुरंत टीके वहां भेज देंगे।
उन्होंने बताया कि फिलहाल टीकों को दो से आठ डिग्री के तापमान में रखा गया है।
भाषा कुंज पृथ्वी
रंजन
रंजन