First Underwater Metro Trial Run: जब नदी के नीचे से 45 सेकंड में सरपट दौड़ी मेट्रो ! कोलकाता मेट्रो ने रच दिया इतिहास

देश में पहली बार मेट्रो नदी में बनी सुरंग में हुगली नदी के नीचे से होती हुई कोलकाता से हावड़ा पहुंची। जहां पर ट्रेन ने हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी 45 सेकंड में पूरी की है।

First Underwater Metro Trial Run: जब नदी के नीचे से 45 सेकंड में सरपट दौड़ी मेट्रो ! कोलकाता मेट्रो ने रच दिया इतिहास

First Underwater Metro Trial Run: देश का रेलवे नेटवर्क जहां पर लगातार बढ़ रहा है वहीं पर हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन के बाद अब रेलवे ने यात्रियों को खास तोहफा दिया है। जहां पर देश में पहली बार मेट्रो नदी में बनी सुरंग में हुगली नदी के नीचे से होती हुई कोलकाता से हावड़ा पहुंची। जहां पर ट्रेन ने हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी 45 सेकंड में पूरी की है।

मेट्रो के जीएम का बयान 

यहां पर इसे लेकर कोलकाता मेट्रो के GM उदय कुमार रेड्डी ने कहा कि, कोलकाता शहर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, उम्मीद है कि रूट पर सेवाएं इसी साल से शुरू हो जाएंगी। सेवाएं शुरू होते ही हावड़ा देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन (सतह से 33 मीटर नीचे) बन जाएगा। बता दें कि, ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान सफर में केवल अधिकारी और इंजिनियर ही सवार थे। बताया जा रहा है कि, हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक ट्रायल रन अगले 7 महीनों तक चलेगा. इसके बाद इसे लोगों के लिए नियमित रूप से शुरू कर दिया जाएगा।

जानिए किन स्टेशनों को जोड़ेगी ट्रेन 

यहां पर मेट्रो ट्रेन को लेकर माना जा रहा है कि, हावड़ा से एस्प्लेनेड तक का मार्ग लगभग 4.8 किमी लंबा है, जिसमें से 520 मीटर हुगली नदी के नीचे सुरंग के जरिए होगा। सुरंग पानी की सतह के स्तर से 32 मीटर नीचे है। इस सुरंग की पूरी लंबाई 10. 8 किमी अंडरग्राउंड है। यह सेक्शन कोलकाता के आईटी हब साल्ट लेक में हावड़ा मैदान और सेक्टर V को जोड़ने वाले ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का हिस्सा है।  यह परियोजना कोलकाता मेट्रो की नॉर्थ-साउथ लाइन के एस्प्लेनेड स्टेशन को हावड़ा और सियालदह में भारतीय रेलवे स्टेशनों से जोड़ेगी।

पढ़ें ये खबर भी-  https://bansalnews.com/india-created-history-first-underwater-metro-train-started-gul/

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article