हाइलाइट्स
-
महिला नर्सें सीख रहीं आत्मरक्षा के गुर
-
ड्यूटी के बाद ले रही ट्रेनिंग
-
सीएम के निर्देश बाद शुरु हुई ट्रेनिंग
उज्जैन। MP News: जिले के माधव नगर स्थित सरकारी अस्पताल नर्सों को आत्मरक्षा के तरीके सिखाए जा रहे हैं। महिला नर्सें यहां पर लाठी और तलवारबाजी की ट्रेनिंग ले रही हैं। सीएम मोहन यादव के आदेश के बाद ट्रेनिंग शुरु हुई है।
मप्र में यह पहली बार है जब महिला नर्सों को सेल्फ डिफेंस के तरीके सिखाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण का पहला कार्यक्रम बीते 16 फरवरी को हुआ था। इसका वीडियो सोमवार को समाने आया है।
20 महिला नर्सें ले रहीं ट्रेनिंग
इस ट्रेनिंग में करीब 20 महिला नर्सें लाठी चलाना सीख रही हैं। इस कार्यक्रम में ट्रेनर मुस्कान सिसोदिया नर्सों को आत्मरक्षा के गुर सिखा रही हैं।
सरकारी अस्पताल डॉ. विक्रम रघुवंशी ने बताया कि यहां पर पदस्थ सभी महिला नर्सों की नाइट ड्यूटी लगती है। इसके अलावा अस्पताल में भी इलाज के लिए हर तरह के मरीज आते हैं। कभी-कभी मरीज के परिजनों से भी विवाद हो जाता है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए महिला नर्सों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
महिला स्टाफ के बाद, मेल स्टाफ को भी दी जाएगी ट्रेनिंग
बताया गया है कि महिला नर्स स्टाफ के बाद करीब 40 लोगों के स्टाफ को भी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी।
अस्पताल के प्रभारी ने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसलिए ट्रेनिंग के लिए नर्सों को ड्यूटी के बाद बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग में नर्सों के अलावा महिला डॉक्टर भी भाग सकते है।
सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले रही मनीषा साहू ने कहा जब भी नाइट शिफ्ट लगती है तो अकेले रहना पड़ता है। कई बार तो लोग अस्पताल में नशा करके पहुंचे है। ट्रेनिंग से हमे अपनी रक्षा करने की मदद मिलेगी।