हैदराबाद। First Real-Time Gold ATM जैसा कि, आप एटीएम के जरिए पैसा निकालने की प्रक्रिया तो देखी होगी और अक्सर पैसे और लेनदेन का काम करते होगे। ये खबर खुश कर देने वाली सामने आई है जहां पर अब एटीएम से सोने के सिक्के भी उगलने वाले है। यहां हैदराबाद में भारत का पहला रीयल-टाइम गोल्ड ATM लॉन्च किया गया है
डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलेगे सिक्के
आपको बताते चलें कि, यह गोल्ड सिक्का एटीएम एक तरीके से पैसे नहीं सोने के सिक्के निकालने का काम करता है जिसें गोल्डसिक्का लिमिटेड कंपनी को 4 साल पहले स्थापित किया गया। बताया जा रहा है कि, इसे लेकर CEO को एटीएम मशीन के माध्यम से सोने के सिक्के निकालने का एक इनोवेटिव कॉन्सेप्ट मिला। थोड़ी सर्चिंग करने के बाद, हमें पता चला कि यह संभव है। हमने हैदराबाद स्थित एक स्टार्ट-अप कंपनी, ओपन क्यूब टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया। दोनों कंपनियों के इन-हाउस विभाग ने इसके लिए डिजाइन तैयार किया। यहां पर इस एटीएम का प्रयोग करने के लिए आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत होगी।
जानिए एटीएम से कितने निकलते सिक्के
आपको बताते चलें कि, एटीएम की क्षमता 5 किलो सोना रखने की है। इसमें से 0.5 से लेकर 100 ग्राम तक गोल्ड क्वाइन निकलेंगे। जिसमें 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम सिक्के शामिल हैं। ये सिक्के 24 कैरेट सोने और 999 प्रमाणित हैं। यहां पर इस एटीएम में सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो, एटीएम में बिल्ट-इन कैमरा और साउंड अलार्म सिस्टम है। हमने पहले से ही अन्य एटीएम की तरह आवश्यक सुरक्षा उपायों का ध्यान रखा है। एटीएम में एक अंतर्निहित कैमरा और ध्वनि अलार्म सिस्टम है, जो किसी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करने पर ट्रिगर हो जाएगा। हमारे पास 3 बाहरी सीसीटीवी कैमरे हैं और हम भी हैं स्थानीय पुलिस स्टेशनों के साथ बंधे हुए हैं। वहीं पर एक बार राशि डेबिट हो जाने के बाद सोना नहीं निकलता है, तो उन्होंने कहा- यह किसी भी तरह के लेन-देन के साथ होता है। आम तौर पर लेन-देन विफल होने पर 24 घंटे के भीतर पैसा वापस मिल जाएगा।