Rajasthan Assembly Elections: घर से मतदान की सुविधा में इतने मतदाताओं ने डाला वोट, जानें आंकड़ें

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को घर से मतदान की सुविधा देने का पहला चरण मंगलवार को शुरू हो गया।

Rajasthan Assembly Elections: घर से मतदान की सुविधा में इतने मतदाताओं ने डाला वोट, जानें आंकड़ें

जयपुर। Rajasthan Assembly Elections राजस्थान विधानसभा चुनाव में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को घर से मतदान की सुविधा देने का पहला चरण मंगलवार को शुरू हो गया। इस सुविधा के तहत करीब 12,000 से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाला।

निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के अंतर्गत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है।

[caption id="attachment_275790" align="alignnone" width="476"]Vote from home Vote from home[/caption]

उन्होंने बताया कि घर से मतदान करने की सुविधा का इस्तेमाल करने के पहले दिन मंगलवार को 9687 बुजुर्ग तथा 2655 दिव्यांग मतदाताओं ने अपना वोट डाला। गुप्ता ने बताया कि 62927 मतदाताओं ने घर से वोट डालने के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर गये और पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया।

19 नवंबर तक जारी रहेगी प्रक्रिया

सीईओ ने बताया कि डाक मत पत्र के माध्यम से 19 नवम्बर तक घर से ही मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो मतदाता घर से वोट डालने के पहले चरण के दौरान अपने आवास पर अनुपस्थित मिलेंगे, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार उनके घर जाएंगे।

अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीख 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई है। राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर 25 नवंबर को मतदान होगा और परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Rajasthan Assembly Elections, Jaipur News, Vote From Home, BJP, Congress

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article