तिब्बत की निर्वासित संसद के लिए पहले चरण का चुनाव संपन्न

धर्मशाला (हिप्र), तीन जनवरी (भाषा) तिब्बत की निर्वासित संसद के लिए आम चुनाव का पहला चरण रविवार को संपन्न हुआ। इसके साथ ही अगले सिक्यांग ( सरकार के प्रमुख) का भी चुनाव होगा।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भारत और दुनिया भर में करीब 1.3 लाख तिब्बती हैं, जो निर्वासन में हैं। रविवार को चुनाव के पहले चरण के बाद परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा। तिब्बत की निर्वासित सरकार 14 मई को अपने प्रमुख को चुनेगी।
तिब्बत की 17 वीं निर्वासित संसद के सदस्यों के चुनाव के लिए 79,697 तिब्बती मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है। कुल मतदाताओं में से 55,683 भारत में रहते हैं, जबकि शेष 24,014 लोग विश्व के अन्य हिस्सों से पंजीकृत हैं।
तिब्बत की मौजूदा निर्वासित सरकार का नेतृत्व लोबसांग सांगे कर रहे हैं, जिनका सिक्यांग (प्रमुख) के रूप में दूसरा कार्यकाल पूरा हो रहा है।
केंद्रीय तिब्बती प्रशासन का मुख्यालय धर्मशाला में स्थित है।
शीर्ष राजनीतिक पद के लिए कुल आठ उम्मीदवार मैदान में हैं।
भाषा अविनाश दिलीप
दिलीप