Chhattisgarh Politics: छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं का इंतजार खत्‍म, निगम-मंडल-आयोग में नियुक्ति की लिस्‍ट वायरल

Chhattisgarh Politics: छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं का इंतजार खत्‍म, निगम-मंडल-आयोग में नियुक्ति की लिस्‍ट वायरल

Chhattisgarh Politics

Chhattisgarh Politics

Chhattisgarh Politics: छत्‍तीसगढ़ में निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग के अध्‍यक्ष पद पर राजनीतिक नियुक्ति के लिए एक लिस्‍ट वायरल हो रही है। इस लिस्‍ट में राजनीतिक नियुक्ति वाले बीजेपी नेताओं के नाम है। इस लिस्‍ट के वायरल होने के साथ ही अब इन विभागों में अध्‍यक्षों की जल्‍द नियुक्ति होने वाली है।

इस संबंध में बीजेपी संगठन (Chhattisgarh Politics) के सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में जल्‍द ही लिस्‍ट जारी हो जाएगी। इस लिस्‍ट में आयोग, निगम, मंडल, बोर्ड समेत अन्‍य विभाग जहां राजनीतिक नियुक्तियां होना है, उनकी लिस्‍ट आने वाली है।

जो लिस्‍ट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, उसमें बीजेपी के प्रवक्‍ता, पूर्व मंत्री समेत बीजेपी के कई वरिष्‍ठ पदाधिकारियों के नाम हैं। इसके अलावा जो चर्चा इस समय चल रही हैउ, उसमें संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता इनमें से किसी एक को निगम या फिर मंडल अध्‍यक्ष बनाया जा सकता है।

प्रदेश में दो लिस्‍ट होगी जारी

Chhattisgarh BJP

छत्‍तीसगढ़ में निगम-मंडलों, बोर्ड और आयोग में अध्‍यक्ष व अन्‍य पदों पर नियुक्ति (Chhattisgarh Politics) दो चरणों में की जाएगी। इसमें पहली लिस्‍ट जो सामने आई है, उस लिस्‍ट में कई नाम है, लेकिन इसमें 16 नामों पर सहमति की बात सामने आई है।

हालांकि वायरल इस लिस्‍ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार जल्‍द ही यह लिस्‍ट जारी होगी। बताया जा रहा है कि पहली लिस्‍ट निकाय चुनाव से पहले और दूसरी लिस्‍ट नगरीय निकाय चुनाव के बाद जारी होने की संभावना है।

इन बीजेपी नेताओं की है दावेदारी

जो लिस्‍ट वायरल (Chhattisgarh Politics) हो रही उसमें जिन नेताओं के नामों की चर्चा है, उनमें केदार गुप्‍ता का नाम भी शामिल हैं। केदार गुप्ता बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वर्तमान में हैं। वे रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से उप चुनाव में दावेदार भी माने जा रहे हैं। इधर संजय श्रीवास्तव बीजेपी संगठन में प्रदेश महामंत्री हैं। वे आरडीए पूर्व अध्यक्ष और रायपुर नगर निगम के सभापति रहे हैं।

पहले निगम मंडलो में की जाएगी नियुक्ति

Chhattisgarh Politics

बीजेपी सूत्रों के अनुसार पहले निगम (Chhattisgarh Politics) मंडलों में नियुक्ति की जाएगी। खनिज, आबकारी, श्रम स​न्निर्माण, खाद्य, बीज विकास, हाउसिंग बोर्ड, नान, लघु वन उपज बोर्ड, पाठ्य पुस्तक निगम, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल में नियुक्ति की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Raipur Fraud News: रायपुर में नौकरी और ट्रांसफर के नाम पर 20 लोगों से 60 लाख रुपये की ठगी, जालसाज ने ऐसे दिया झांसा

जो नियुक्ति की जाएगी वह इस आधार पर होगी

बीजेपी संगठन ने जानकारी दी है कि निगम-मंडल और आयोग (Chhattisgarh Politics) में नियुक्ति की जाना है। नियुक्ति के लिए संगठन ने एक फॉर्मेट तैयार किया है। इस फॉर्मेट के आधार पर दावेदार की परफॉर्मेंस चेक की जाएगी, इसके आधार पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में परफॉर्मेंस केसी रही ? पार्टी के द्वारा दिए गए टारगेट और काम को कितनी प्राथमिकता के साथ पूरा किया।

वायरल लिस्‍ट के नामों को भी मौका

निगम-मंडल के अध्यक्ष पदों की एक लिस्ट (Chhattisgarh Politics) है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उस लिस्‍ट को बीजेपी संगठन ने नकार दिया है और उसे फेक लिस्‍ट बताया है। हालांकि बीजेपी सूत्र बता रहे हैं कि जो लिस्‍ट वायरल हो रही है, उसमें से कुछ नेताओं को मौका जरूर मिलेगा। बता दें कि सोशल मीडिया में जो लिस्‍ट वायरल हो रही है, उस अकाउंट का नाम समर्पित समूह भाजपा महाभारत चक्रव्यूह है। इस हैंडल पर यह लिस्‍ट वायरल हुई थी, जिसे अगस्‍त में वायरल होना बताया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Balrampur CG News: गणेश विसर्जन में पत्‍थरबाजी पर FIR, प्रतिबंध के बाद बजाया डीजे; तहसीलदार-थाना प्रभारी समझाते रहे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article