Bird Flu Case: बर्ड फ्लू से पहली इंसानी मौत, WHO ने दी जानकारी

Bird Flu Case: बर्ड फ्लू से पहली इंसानी मौत, WHO ने दी जानकारी Bird Flu Case: First human death due to bird flu, WHO gave information

Bird Flu Case: बर्ड फ्लू से पहली इंसानी मौत, WHO ने दी जानकारी

Bird Flu Case: दुनिया में बर्ड फ्लू की वजह से इंसान मौत का पहला मामला सामने आया है। WHO ने जानकारी दी है कि चीन में बर्ड फ्लू की वजह से एक 56 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। हालांकि राहत देने वाली बात यह है कि संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले लोगों में इस वायरल की पुष्टि नहीं हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला में बर्ड फ्लू के होने की जानकारी फरवरी में सामने आई थी। वहीं इस वायरस से 16 मार्च को महिला की मौत हो गई थी। बता दें कि अब तक इंसानों में बर्ड फ्लू से संक्रमण के महज 3 मामले सामने आ चुके है, जो सभी चीन में पाए गए है। संक्रमण का एक मामला इसी साल आया थी वहीं दो मामले पिछले साल पाए गए थे।

बता दें कि चीन में बर्ड फ्लू से संक्रमित होने वाले लोगों में लक्षण सामान्य है। इसके पीछे की वजह चीन में एवियन बर्ड फ्लू के वायरस बड़ी संख्या में पोल्ट्री और जंगली पक्षियों की आबादी में लगातार फैलते रहते हैं।

April Govt And School Holiday 2023 : सरकारी कर्मचारियों और स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले, अप्रैल में मिलेंगी इतनी छुट्टियां, कर लें तैयारी घूमने की

फैलने का जोखिम कम

जहां कोरोना ने काफी तेजी से पूरी दुनिया में पैर पसार लिया था, जिस वजह से पूरी आबादी खतरे में आ गई थी। वहीं H3N8 इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर WHO का कहना है कि इसके फैलने का जोखिम कम है।

WHO ने एक बयान में कहा, "उपलब्ध जानकारी के आधार पर, ऐसा प्रतीत होता है कि इस वायरस में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलने की क्षमता नहीं है, और इसलिए इसके राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनुष्यों के बीच फैलने का जोखिम कम माना जाता है।"

Shri Hanuman Chalisa Upay : ये उपाय पलट देंगे आपकी किस्मत, किस दोहे को कितनी बार पढ़ना चाहिए

हालांकि डॉक्टरों की मानें को भले ही इस वायरस से जोखिम कम है लेकिन इससे इंसानों को सर्तक रहना चाहिए क्योंकि यह हर पल अपना रूप बदल रहा है और बदलते समय के साथ इसके नए वेरिएंट दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article