First Heart Transplant In MP: मध्यप्रदेश ने मेडिकल के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। भोपाल एम्स में प्रदेश का पहला सफल हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ। कार्डियोथोरेसिक डिपार्टमेंट के कार्डियक सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र सिंह यादव और डॉक्टर योगेश निवारिया की टीम ने हार्ट ट्रांसप्लांट किया। जबलपुर में सागर के बलिराम कुशवाहा ब्रेन डेड घोषित किए गए थे। उनके अंगदान से 2 लोगों को नई जिंदगी मिली।
रातों-रात बने 3 ग्रीन कॉरिडोर
जबलपुर में ब्रेन डेड मरीज की सूचना मिलते ही राज्य शासन ने तुरंत कार्रवाई की। एम्स भोपाल के डॉक्टरों की एक टीम रातों-रात जबलपुर पहुंची और अंग रिट्रीवल की प्रक्रिया की। इस पूरी प्रक्रिया में जबलपुर, भोपाल और इंदौर में 3 ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए। पुलिस और चिकित्सा विभाग ने बेहतरीन समन्वय से अंगों का समय पर परिवहन हुआ। हार्ट को एयर एंबुलेंस की मदद से जबलपुर से भोपाल एम्स भेजा गया। वहीं एयरपोर्ट पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई। इसलिए हार्ट को पुलिस की गाड़ी से एम्स भेजा गया।
इंदौर में लिवर ट्रांसप्लांट
ब्रेन डेड बलिराम का लिवर हेलीकॉप्टर के जरिए इंदौर के चोइथराम अस्पताल भेजा गया। लिवर को पहले हेलीकॉप्टर से भोपाल हवाई अड्डे लाया गया और वहां से प्लेन से इंदौर पहुंचाया गया। चोइथराम अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट हुआ।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने क्या कहा ?
मध्यप्रदेश की सफल हार्ट ट्रांसप्लांट की उपलब्धि पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि ये स्वास्थ्य विभाग और नेता जी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर और एम्स भोपाल के चिकित्सीय स्टाफ की सजगता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है। प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग जनसेवा के प्रति पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने इस प्रक्रिया में शामिल डॉक्टरों, सहयोगी स्टाफ और पुलिस प्रशासन को बधाई दी है, जिनकी मेहनत और तत्परता से यह संभव हो पाया।
ये खबर भी पढ़ें: MP की इन जगहों पर अब नहीं मिलेगी शराब !
अंगदान की पहल महान
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बलिराम कुशवाहा के परिजन की अंगदान की पहल को महान और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि बलिराम कुशवाहा के परिवारजन ने इस कठिन समय में जो उदार और संवेदनशील निर्णय लिया है, वह न केवल सराहनीय है, बल्कि समाज के लिए एक मिसाल भी है।
भोपाल एम्स में इलाज कराना चाहते हैं आप, जानें किस दिन कौन से डिपार्टमेंट की OPD, देखें लिस्ट
AIIMS Bhopal OPD Schedule: अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य किसी बीमारी से परेशान है और भोपाल के एम्स में इलाज कराना चाहता है तो ये खबर आपके लिए है। अस्पताल जाने से पहले आपको ये जानना जरूरी है किस दिन कौन से डिपार्टमेंट की OPD रहती है। यानि किस दिन कौन सी बीमारी के मरीजों को डॉक्टर्स देखते हैं। भोपाल के एम्स जाने से पहले आप OPD शेड्यूल (AIIMS Bhopal OPD Schedule) जरूर देख लें ताकि आपको किसी तरह की परेशानी ना हो। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…