पहले मांगी BJP नेतृत्व से माफी, अब लगाए जिलाध्यक्ष पर आरोप, फिर सुर्खियों में Sagar महापौर.!
सागर बीजेपी की खींचतान एक बार फिर सुर्खियों में है… दरअसल, पिछले दिनों सागर की महापौर संगीता तिवारी ने महापौर परिषद में फेरबदल किया था. जिसे लेकर सागर बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से शिकायत कर दी.. उन्होंने कहा था कि, महापौर पार्टी नेतृत्व की उपेक्षा कर मनमाने तरीके से फैसले ले रही है.. इसके बाद सागर महापौर को भोपाल तलब करते हुए नोटिस जारी किया गया था.. सागर महापौर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर माफी भी मांगी… हालांकि, तीन दिन बाद ही उन्होंने बीजेपी जिलाध्यक्ष पर कई आरोप लगाए हैं.. उन्होंने श्याम तिवारी पर उनकी छवि खराब करने और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं.. मेयर ने प्रदेशाध्यक्ष और संगठन महामंत्री से भी जिलाध्यक्ष की शिकायत की है.. संगीता का कहना है कि, कृकृत्य शब्द का इस्तेमाल दुष्क्रम जैसे घृणित कामों के संदर्भ में किया जाता है.. महिला नेताओं को लेकर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल, जिलाध्यक्ष पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है….