First Female Bus Driver: अक्सर कहा जाता है कि ये काम महिलाओं के बस का नहीं, लेकिन हकीकत तो ये है कि अगर मौका मिले तो महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं। फिर चाहे वो सेना का फाइटर प्लेन उड़ाने की बात हो या बस ड्राइवर बनने की। जी हां आपने ठीक सुना उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में यूपी रोडवेज (UP Roadways Bus) बस को पहली महिला बस ड्राइवर (First Woman Bus Driver) मिली है। यूपी परिवहन विभाग ने हाल ही में 26 नए बस ड्राइवरों की भर्ती की है जिनमें से एक महिला बस ड्राइवर भी शामिल हैं, जिनका नाम प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) है।
बता दें कि यूपी की प्रियंका शर्मा उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की पहली महिला सरकारी बस ड्राइवर बनी हैं। प्रियंका शर्मा की शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। इस दौरान पति की अधिक शराब पीने की आदत ने उनकी जान ले ली। उन्होंने कहा कि पति की मौत के बाद मेरे बच्चों की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी मुझ पर थी। मैं बेहतर अवसर की तलाश पारवहन के लिए दिल्ली पहुंची। मैंने शुरू में एक कारखाने में नौकरी की। बाद में जब यूपी सरकार द्वारा महिला बस ड्राइवरों के लिए वैकेंसी निकाली गई, तो मैंने तुरंत आवेदन किया, जिसके परिणामस्वरूप मुझे नौकरी मिल गई।
प्रियंका शर्मा ने महिला ड्राइवरों को अपने पैरों पर खड़े होने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि साल 2020 में सीएम योगी व पीएम मोदी ने महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए महिला ड्राइवरों के लिए नौकरी में रिक्तियां बनाई, जिससे उन्होंने भी अपना फॉर्म भरने को मौका मिला।