WFI President Election: CM मोहन यादव की पहली हार? जानें क्या है 5 वोट मिलने के दावे का सच

WFI President Election: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मोहन यादव को CM बनाया है।खबर आई की सीएम पद का भार संभालते ही उन्हें चुनाव में हार मिली है ।

WFI President Election: CM मोहन यादव की पहली हार? जानें क्या है 5 वोट मिलने के दावे का सच

WFI President Election: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मोहन यादव को CM बनाया है। इसके बाद खबर आई की सीएम पद का भार संभालते ही उन्हें एक चुनाव में करारी हार मिली है और उन्हें केवल 5 ही वोट मिले है।

कहा जा रहा था कि सीएम मोहन यादव ने भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष पद के लिए फार्म भरा हुआ था। जिसमें उनकी करारी हार का सामना करना पड़ा है। इन अफवाहों को तब हवा मिली जब वे दिल्ली पहुंचे।दरअसल, सीएम यादव दिल्ली दौरे पर थे।

जहां वे बीजेपी के आलाकमान से मिलने के लिए गए हुए थे। जिसके बाद कहा जाने लगा की सीएम यादव ने कुश्ती महासंघ के लिए चुनाव लड़ा था और उसमें मिली हार के बाद के बाद उपाध्यक्ष बनने का सपना अधूरा रह गया।

संबंधित खबर:

WFI New President: बृजभूषण के करीबी संजय सिंह बने WFI के अध्‍यक्ष, रेसलर साक्षी मलिक ने किया कुश्ती छोड़ने का ऐलान

MP सरकार ने बताया सच

MP सरकार की तरफ से कहा गया है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कुश्ती संघ के चुनाव(WFI President Election) में हिस्सा नहीं लिया था।  डॉ यादव ने खुद भी अपना वोट नहीं डाला था।

हालांकि उन्होंने जब पर्चा भरा था तब वो CM नहीं थे। और जब तक पर्चा वापस लेने की तारीख से पहले ही वो सीएम बन गए और उनका नामांकन कैंसिल नहीं हो पाया था ।

पहलवान भी है सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव बनने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि वो एक पहलवान भी रहे हैं। इसके साथ ही वो एमपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष(WFI President Election) भी। इसी के चलते ये दावा किया गया की उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष के लिए अप्लाई किया है।

संबंधित खबर:

WFI Elections 2023: क्या पहलवानों को मिलेगी राहत, इस दिन होगा भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव

बता दें कि गुरुवार के दिन हुए WFI के चुनाव में यूपी के रहने संजय सिंह ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। इन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट अनीता को हराया। इसके साथ ही संजय सिंह को पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह का करीबी है।

WFI के चुनाव के दिन सीएम डॉ. मोहन यादव विधानसभा में थे

जिस दिन कुश्ती संघ का चुनाव(WFI President Election) हुआ, उस दिन सीएम डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे थे। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में उन्होंने हिस्सा लिया था। विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद रात में वे रैन बसेरा में रहने वाले लोगों से मिलने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें:

Top Hindi News Today: पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार को 10 साल की सजा, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का मूहूर्त तय, वीरेंद्रे सिंह लौटाएंगे पद्मश्री

MLA Residence: विधायकों को आवास देने में विधानसभा को हो रही टेंशन, 22 बंगलों के लिए 84 माननीय दावेदार

Corona Case: फिर डरा रहा कोरोना, भोपाल में 2 पॉजिटिव और मिले; MP में हुए 6 एक्टिव केस

Aaj Ka Shubh Kaal – 24 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष माह की त्रयोदशी तिथि (रविवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

CG Weather Update: तापमान में लगातार गिरावट, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

CG News: कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article