First Date Tips : यादगार बनाना चाहते हैं फर्स्ट डेट, जरूर फॉलो करें ये 5 टिप्स

नई दिल्ली। हर किसी की First Date Tips जिंदगी का सपना होता है कि उसके lifestyle जीवन में कोई ऐसा साथी आए जो health news उसकी लाइफ बदल दे। इतना ही नहीं वह ताउम्र उसका साथ pahli date per kaise jaye निभाए। शायद आपकी जिंदगी में कोई आता भी है और शुरूआत होती है पहली डेट से। तो अगर आपकी जिंदगी में भी पहली डेट आने वाली है और उसे आप यादगार बनाना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं पहली डेट के कुछ टिप्स। जिन्हें आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए।
स्टाइल के साथ—साथ कंफर्ट का रखें ध्यान —
आपको बता दें यदि आप भी फर्स्ट डेट पर जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपना ड्रेसअप ऐसा रखना होगा जो स्टाइल के साथ—साथ आपके लिए कंफर्टेबल भी हो। कहते हैं न फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन! तो ऐसी कंडीशन में आप भी अपने फर्स्ट इंप्रेशन को जरूर यादगार बनाए। अपने पार्टनर से मिलने के लिए अच्छे से रेडी होकर जाएं।
व्यवहार हो सम्मानजनक —
आप जब भी अपने पार्टनर से मिलने जाए अपना व्यवहार सम्मान पूर्वक रखें। विनम्रता का व्यवहार आपका दूसरे पर अनुकूल प्रभाव छोड़ेगा। आपके लिए अच्छा होगा जहां कि आप बातचीत में कैजुअल रखने की अपेक्षा सम्मानजनक रखें।
ईमानदार रहें, न कि दिखावा
अगर आप भी शो ऑफ करते हैं तो डेट पर जाते समय सावधान हो जाएं। इस समय आपको किसी भी प्रकार का दिखावा नहीं करना है। आपको बता दें इस तरह का दिखावा आपके रिश्ते जोड़ने की बजाए रिश्ते तोड़ भी सकता है। इसलिए जरूरी है कि आपके रिश्तों में सच्चाई हो।
गैजेट से बनाकर रखें दूरी —
आज कल की बिजी लाइफ में गैजेट्स का सबसे बड़ा योगदान है। इसलिए जरूरी है कि जब आप डेट पर जाएं तो अपने गैजेट्स से दूरी बनाकर रखें। न कि बिना काम के फोन और इंटरनेट में बिजी रहें। अगर ज्यादा जरूरी हो तो फोन को साइलेंट कर लें।
दिल दुखाने वाले सवाल न पूछें —
आपकी पहली डेट आपके जीवन साथी की तलाश पूरी कर सकता है। इसलिए इस दौरान कोई भी इस तरह का सवाल न पूछें जो किसी को आहत करें। जैसे बीता अतीत, या कोई भी अप्रिय प्रसंग।
0 Comments