Firozabad: फिरोजाबाद के एक घर में भीषण आग, परिवार के 6 लोग की मौत, दमकल की गाड़ियां मौजूद

Firozabad: फिरोजाबाद के एक घर में भीषण आग, परिवार के 6 लोग की मौत, दमकल की गाड़ियां मौजूद

Firozabad: फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र के पाढ़म गांव में मंगलवार रात अचानक एक घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 3 बच्चे के भी शामिल है। मरने वालों में 1 पुरूष और 2 महिला भी शामिल है। अभी तक आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि संभवत शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लगी। आसपास के लोगों का कहना है कि जिस घर में आग लगी है उस घर में इनवर्टर बनाने का काम होता था। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और घर में रखा इनवर्टन बनाने की सामग्री ने आग को विकराल कर दिया। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 18 दमकल की गाड़ियां मौजूद है।

फिरोजबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आशीष तिवारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, "यहां पर आगरा, मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद से 18 दमकल की गाड़ियां और 12 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। यहां लगभग ढाई घंटे बचाव अभियान चला है। हम लोग यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई अंदर फंसा हुआ ना हो, बचाव अभियान अभी भी जारी है।"

सीएम योगी ने की राहत की घोषणा 

इधर हादसे में मृतकों के प्रति उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं। वही उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article