फिरोजाबाद RTO में छापा: जोरों से चल रहा था अवैध वसूली का खेल, सिटी मजिस्ट्रेट ने की कार्रवाई, दो दलाल गिरफ्तार

Firozabad City Magistrate Action: फिरोजाबाद के आरटीओ कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट ने अचानक निरीक्षण कर अवैध वसूली के खेल का पर्दाफाश किया। ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर पैसे वसूलने वाले दो दलाल मौके से गिरफ्तार किए गए। साथ ही मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को फटकार लगाई।

फिरोजाबाद RTO में छापा: जोरों से चल रहा था अवैध वसूली का खेल, सिटी मजिस्ट्रेट ने की कार्रवाई, दो दलाल गिरफ्तार

हाइलाइट्स

  • फिरोजाबाद RTO में सिटी मजिस्ट्रेट का औचक निरीक्षण।
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए अवैध वसूली का खुलासा।
  • कार्रवाई के दौरान दो दलाल गिरफ्तार, दोनों को भेजा जेल।

फिरोजाबाद से रिपोर्ट- राकेश वर्मा

Firozabad City Magistrate Action: यूपी के फिरोजाबाद में आरटीओ कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडेय ने अचानक छापा मारा। सिटी मजिस्ट्रेट का औचक निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं, जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर मोटी रकम की अवैध वसूली सबसे गंभीर मामला था। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने आरआई अखिलेश शर्मा को फटकार भी लगाई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो दलालों को गिरफ्तार कर थाने भेजा गया।

आरटीओ कार्यालय के औचक निरीक्षण में खुली पोल

फिरोजाबाद के सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडेय ने सोमवार को आरटीओ कार्यालय में औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में गड़बड़ियों की भरमार थी। लाइसेंस प्रक्रिया में देरी और लोगों से मोटी रकम वसूली जा रही थी। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर दलालों द्वारा 3-4 हजार वसूले जा रहे थे। कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं का खुलासा हुआ है।

3-4 हजार रुपए की वसूली का खुलासा

निरीक्षण के दौरान सामने आया कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर दलालों द्वारा 3 हजार से 4 हजार रुपए तक की अवैध वसूली की जा रही थी। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर लोगों से लूट का खेल चल रहा था। कई लोगों की फाइलें बिना वजह लंबित पड़ी थीं। पैसा नहीं देने के कारण ड्राइविंग लाइसेंस बनने में देरी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

ये खबर भी पढ़ें... UP NEWS: यूपी में मदरसों का सिलेबस बदलेगी योगी सरकार, धार्मिक शिक्षा के साथ अब इन विषयों की पढ़ाई होगी अनिवार्य

दो दलालों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

छापामार कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने कड़ी नाराजगी जताई और कार्यालय में व्यवस्था सुधार करने चेतावनी दी। इस दौरान दो दलालों को गिरफ्तार कर थाने भेजा गया। दोनों पर लाइसेंस प्रक्रिया को प्रभावित करने और अवैध वसूली का आरोप है।

सिटी मजिस्ट्रेट ने लगाई फटकार, दी चेतावनी

सिटी मजिस्ट्रेट ने आरआई अखिलेश शर्मा को इस मामले में फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि वे स्वयं टेस्ट स्टेशन पर बैठकर लाइसेंस परीक्षा की निगरानी करेंगे। आगे स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से आरटीओ कार्यालय में हड़कंप मच गया।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

UP Police: अनुशासनहीनता और ड्यूटी में गंभीर लापरवाही, रामनगर थाने में तैनात दो दरोगा सस्पेंड, DCP ने लिया एक्शन

publive-image

UP Police: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस विभाग की सख्ती देखने को मिली है। रामनगर थाने में तैनात दो दरोगाओं को ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कदम पुलिस विभाग की छवि को बनाए रखने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। काशी जोन के डीसीपी ने जांच के बाद यह सख्त निर्णय लिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article