Firozabad Bus Accident: इस वक्त का दर्दनाक हादसा फिरोजाबाद से सामने आया है जहां पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं पर अन्य 21 लोग घायल हुए है। जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।
जाने कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, यह दर्दनाक हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह 4.30 बजे हुआ है। जिसमें बताया जा रहा है कि, बस लुधियाना से रायबरेली जा रही थी उसी दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्या 61.200 किलोमीटर पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई और खौफनाक हादसा हो गया है।
बस में सवार थे 45 यात्री
आपको बताते चलें कि, हादसे में बस में करीबन 45 यात्री सवार थे। सूचना पर पहुंची थाना नगला खंगर पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।