Firing In Front Of Minister House: मंत्री ओपीएस भदौरिया के बंगले के बाहर फायरिंग, आरोपी फरार

Firing In Front Of Minister House: मंत्री ओपीएस भदौरिया के बंगले के बाहर फायरिंग, आरोपी फरार firing-outside-minister-ops-bhadoria's-bungalow-accused-absconding

ग्वालियर: मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

भिंड। राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के बंगले के बाहर शनिवार देर रात आरोपियों ने फायरिंग की है। यहां कार से आए आरोपियों ने बंगले के बाहर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। वहीं बंगले के बाहर टहल रहा एक शख्स बाल-बाल बच गया है। किसी को भी गोली नहीं लगी है। फायरिंग के बाद वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मेहगांव एसडीओपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोबरन सिंह नाम के युवक ने मामले की शिकायत की है। सोबरन सिंह भदौरिया ने बताया कि वह शनिवार देर रात सर्किट हाउस के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान वहां एसयूवी कार में सवार होकर भूरा यादव निवासी गौरम और बंटी निवासी रौंन ने आकर माउजर बंदूक से फायरिंग कर दी। जिसमें सोबरन बाल-बाल बच गया है।

आरोपी मौके से फरार
फायरिंग करने के बाद कार सवार आरोपी मौके से फरार हो गए। सोबरन सिंह भदौरिया ने मेहगांव थाने आकर पूरा मामला पुलिस को बताया है। मेहगांव थाना पुलिस ने सोबरन सिंह भदौरिया की शिकायत पर हत्या के के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंत्री के बंगले के बाहर हुई इस फायरिंग के बाद मेहगांव में कफी हड़कंप मच गया है। आरोपियों के इरादे इतने बुलंद हैं कि मंत्री के बंगले के बाहर भी फायरिंग करने में नहीं कतरा रहे हैं। बता दें कि सोबरन सिंह नाम का व्यक्ति भदौरिया के बंगले पर ही रहता है। शनिवार को फायरिंग के समय वह बंगले के बाहर ही टहल रहा था। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article