दिशा पाटनी के बरेली वाले घर के बाहर फायरिंग, गैंगस्टरगोल्डीबराड़ और रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी, बताया क्यों किया हमला
बॉलीवुडएक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली वाले घर के बाहर गुरुवार को दो बदमाशों ने फायरिंग की। इस घर में दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी रहते हैं। बदमाशों ने दिशा के पिता के सिविल लाइंस स्थित घर के मुख्य दरवाजे और दीवार पर चार-पांच राउंडफायरिंग कर दी। इस की जिम्मेदारी गैंगस्टरगोल्डीबराड़ और रोहित गोदारा ने ली है। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने दिशा की बहन खुशबू पाटनी द्वारा प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य को लेकर की गई टिप्पणी का बदला लिया है। साथ ही पोस्ट में धमकी दी गई है कि अगर किसी ने भी संतों और धर्मों के खिलाफ टिप्पणी की तो वह उसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। हालांकि, अब यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया है। वहीं अब जगदीश पाटनी ने उनकी बेटी खुशबू पाटनी के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़े विवाद को भी गलत बताया। उन्होंने कहा कि "खुशबू का जो बयान था उसे तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. उसका नाम प्रेमानंदजी महाराज से भी जोड़ा गया है. हम लोग सनातनी हैं और जो हमारे जो साधु संत और गुरूजी महाराज उनका हम ससम्मान करते हैं। मामले के बाद तुरंत ही उनके घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई। साथ ही एसपीसिटी और एसपीक्राइम के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए पांच टीमें बनाई गईं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us