NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या: सीने और पेट में लगी गोलियां, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

Baba Siddiqui Firing: मुंबई में एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर

Baba Siddiqui Firing

Baba Siddiqui Firing

Baba Siddiqui Firing: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शनिवार देर रात बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई।

हमले के बाद उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके सीने और पेट में 2-3 गोलियां लगी थीं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1845154058027307515

उस समय वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर में थे, जब उन पर अचानक हमला हुआ। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

https://twitter.com/ANI/status/1845148248325116224

फरवरी में छोड़ी थी कांग्रेस (Baba Siddiqui Firing)

इस साल फरवरी में बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल होने का फैसला किया था। वह पिछले 48 वर्षों तक कांग्रेस में सक्रिय रहे। अपने इस्तीफे के समय उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था।

यह भी पढ़ें- 10वीं पास वालों के लिए निकली बंपर भर्ती: सैकड़ों उम्‍मीदवारों को मिलेगी सरकारी नौकरी, इतनी होगी सैलरी, जानें डिटेल

"मैं एक युवा किशोर के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में (Baba Siddiqui Firing) शामिल हुआ था और यह 48 वर्षों तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही। आज मैं तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।"

publive-image

बेटे के दफ्तर से निकलते वक्त हमला

रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा सिद्दीकी को गोली मारने का घटनास्थल उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास ही है। जीशान बांद्रा ईस्ट से विधायक हैं। बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के कार्यालय से लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। इस हमले में से एक गोली उनके सीने में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

publive-image

लोकसभा चुनाव में थे रायपुर प्रभारी

बाबा सिद्दीकी हाल ही में कांग्रेस द्वारा रायपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किए गए थे। उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए यह जिम्मेदारी दी गई थी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वह रायपुर लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और चुनावी तैयारियों के संबंध में बैठक करेंगे, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

publive-image

सलमान-शाहरुख के दोस्‍त

बाबा सिद्दीकी ने साल 2004 से 2008 के बीच खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री का पद संभाला और इसके अलावा वह म्हाडा के मुंबई डिविजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2014 में, उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी आशीष शेलार को हराकर विधानसभा में अपनी यात्रा शुरू की। बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड स्टार सलमान खान और शाहरुख खान से भी अच्छे संबंध हैं।

दोनों सितारे अक्सर इफ्तार पार्टियों में शामिल होते हैं, जिनका आयोजन बाबा सिद्दीकी करते हैं। उनकी इफ्तार पार्टी देशभर में चर्चित होती है और यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यक्रम बन गई है।

शिवसेना (यूबीटी) ने साधा निशाना

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले पर शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा, "अगर मुंबई में पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं, तो यह सरकार आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी? यदि वे अपने विधायकों और पूर्व विधायकों को सुरक्षा नहीं दे सकते, तो गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्हें गृह मंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। मुंबई की सड़कों पर दिनदहाड़े तीन राउंड फायरिंग हो रही है, गोलियां चल रही हैं। क्या यही कानून-व्यवस्था है? अपराधियों को कोई डर नहीं है, महायुति और भाजपा की नीतियों ने राजनीति को बदनाम कर दिया है।"

यह भी पढ़ें- 10वीं पास वालों के लिए निकली बंपर भर्ती: सैकड़ों उम्‍मीदवारों को मिलेगी सरकारी नौकरी, इतनी होगी सैलरी, जानें डिटेल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article