हाइलाइट्स
-
नीचम में दिनदहाड़ें फायरिंग
-
शराब कारोबारी पर बरसाई गोलियां
-
जबावी हमले में एक आरोपी की मौत
नीमच। MP News: जिले के शराब कारोबारी अशोक अरोरा पर रविवार को अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना आज शाम करीब 4.30 बजे बताई जा रही है। जब वे अपने ऑफिस से घर के लिए निकले तो लायंस पार्क के पास सामने आ रही कार में सवार लोगों ने उनपर फायरिंग कर दी।
इसके बाद जवाबी फायरिंग में एक हमलावर कार से नीचे गिर गया जिसे गोली लगी थी। इसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया।
एसपी अमित कुमार ने दी जानकारी
इस मामले में एसपी अमित कुमार सोलानी ने कहा कि कार में दो हमलावर सवार थे। जिसमें से एक की फायरिंग में मौत हो गई है। वहीं दूसरा फरार आरोपी की पहचान पुलिस कर रही है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही ये पता किया जाएगा कि हमलावर कौन थे और वे हमलाकर क्यों आए थे।