MP News: सीहोर में नट-बोल्ट की फैक्ट्री में लगी आग, कई किमी तक घने काले धुएं के बादल छाए, मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां

Factory fire on Indore-Bhopal Road: इंदौर-भोपाल रोड पर स्थित दीपक फास्टनर नट-बोल्ट फैक्ट्री में अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई।

फैक्ट्री में आग के बाद उठा धुएं का गुबार।

फैक्ट्री में आग के बाद उठा धुएं का गुबार।

हाइलाइट्स
  • इंदौर-भोपाल रोड पर खोखरी गांव में है फैक्ट्री।
  • आसपास के इलाकों से भेजी गई फायर बिग्रेड।
  • आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी।

Factory fire on Indore-Bhopal Road: इंदौर-भोपाल रोड पर स्थित दीपक फास्टनर नट-बोल्ट फैक्ट्री में अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैली और दूर-दूर तक काले धुएं का गुबार दिखाई देने लगा। फैक्ट्री के दोनों ओर 10 से 12 किलोमीटर दूर तक घने काले धुएं के बादल छा गए।

आग के दौरान ऑइल के ड्रमों में विस्फोट होने से ब्लास्ट की तेज आवाजें सुनाई दीं। फैक्ट्री के चारों ओर खेतों में पकी हुई फसलें खड़ी हैं, जिससे आग के और फैलने का खतरा बना हुआ है। इसी बीच, खोखरी के पास स्थित अंब्रेको फैक्ट्री में भी शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई।

publive-image

आग ने ली विकराल रूप, कर्मचारियों ने बचाई जान

आग तेजी से फैल गई और इसकी लपटें विकराल रूप लेने लगीं। आग की लपटों और काले धुएं को देखकर कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागे। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

publive-image

हाथरस में पॉलीथिन फैक्ट्री में आग, एक की मौत

इससे पहले 7 मार्च की रात यूपी के हाथरस में एक पॉलीथिन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सादाबाद कस्बे में स्थित इस पॉलीथिन फैक्ट्री में लगी आग ने एक जान ले ली और दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें-

MP में IAS अफसरों की पोस्टिंग: मंत्री प्रहलाद के दामाद श्यामवीर BDA के CEO नियुक्त, वर्तमान सीईओ जैन उप सचिव GAD पोस्ट

MP Budget 2025-26: 12 मार्च को जारी होगा मध्यप्रदेश बजट, QR कोड स्कैन कर मोबाइल पर पढ़े पाएंगे पूरा बजट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article