ठाणे, 21 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में कपड़ा रंगाई की एक इकाई में सोमवार सुबह आग लग गई।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
भिवंडी निजामपुर नगर निगम के आग नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि भंडारी परिसर स्थित कपड़ा रंगाई की एक इकाई में सुबह करीब साढ़े सात बजे आग लग गई।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दमकल का एक इंजन और पानी का एक टैंकर भेजा गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।’’
उन्होंने बताया कि आग लगने के स्थान को ठंडा करने का अभियान जारी है।
भाषा सिम्मी नरेश
नरेश